ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी
लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दुधवा जानें वाले पशु प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है।बीते चार नवंबर से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई लखनऊ-दुधवा विशेष बस यात्रा का विस्तार कर दिया गया है।दुधवा की सैर करने वाले अब 30 नवंबर तक 487 रुपए किराये में लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन से दुधवा की यात्रा करके सकेंगे।आगामी छुट्टियों को देखते हुए कैसरबाग बस स्टेशन से दुधवा नेशनल पार्क के लिए चल रही विशेष एसी बस सेवा को अब पूरे नवंबर माह तक बढ़ा दिया गया है।
बता दें कि दुधवा इंटरनेट पार्क का तराई वाला क्षेत्र बाघ,एक-सींग वाले गैंडे,हाथी,बारहसिंगा,घड़ियाल सहित 450 से अधिक पक्षी प्रजातियों का केंद्र है।घने जंगल,फैले हुए जल-समृद्ध क्षेत्र और घास के मैदान इस पूरे परिदृश्य को भारत के सबसे संरक्षित और जीवंत प्राकृतिक आवासों में शामिल है।दुधवा प्रकृति प्रेमियों और युवकों के बीच एक पसंदीदा वन्य पर्यटन स्थल बनता जा रहा है।लखनऊ-दुधवा एसी बस सेवा का विस्तार लोगों को दुधवा की अनोखी प्राकृतिक धरोहर दिखाने में मदद करेगा।
बता दें कि यह बस हररोज कैसरबाग बस स्टेशन से सुबह 8 बजे रवाना होती है और दोपहर 1:30 बजे दुधवा नेशनल पार्क पहुंचती है। वापसी में दोपहर दो बजे चलकर रात आठ बजे कैसरबाग बस स्टेशन पहुंचेगी। एसी बस में 487 रुपये प्रति यात्री किराया देना होगा। यह सेवा स्कूली बच्चों, अभिभावकों, वन्यजीव प्रेमियों, छात्र समूहों और प्रकृति के बीच अवकाश बिताने के इच्छुक यात्रियों के लिए एक उपयुक्त और आकर्षक विकल्प बनकर उभरी है।