मोदी पीएम न होते तो न बनता ऐसा राम मंदिर:डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 
मोदी पीएम न होते तो न बनता ऐसा राम मंदिर:डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 

24 Nov 2025 |   43



मोदी पीएम न होते तो न बनता ऐसा राम मंदिर:डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 

दुनिया सनातन संस्कृति की पुर्नस्थापना देखेगी: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

अयोध्या।ध्वजारोहण समारोह राम मंदिर की पूर्णता का संदेश है और मंदिर में प्रभु श्रीराम विराजित हो गए हैं। प्रभु श्रीराम के स्वागत को लेकर रामनगरी वैसे ही सजाई जा रही है जैसे उनके आगमन पर अवधपुरी निखरी होगी।रामनगरी का हर मोड़,मंदिर-मार्ग और घर-आंगन दिव्यता से झिलमिला उठा है।

रामनगरी अयोध्या में मंगलवार को हो रहे ध्वजारोहण समारोह को लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ध्वजारोहण समारोह का दिन राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े हर व्यक्ति के लिए बड़ा दिन है। इस दिन के लिए रामभक्तों ने,साधु-संतों ने,राष्ट्रभक्त और कारसेवकों ने कड़ा संघर्ष किया है। ये सभी के लिए गर्व का दिन है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार न बनती तो राम मंदिर का ये स्वरूप हमारे सामने नहीं आ पाता।हम लोगों ने बचपन से ही नारा लगाया कि सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे,वो सौगंध पूरी हुई। डिप्टी सीएम ने कहा कि ये रामभक्तों के त्याग,तप और संघर्ष का परिणाम है।डिप्टी सीएम ने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया लोकतंत्र का महायज्ञ है। मैं चुनाव आयोग की कोशिश का स्वागत करता हूं।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ध्वजारोहण समारोह सम्पन्न किया जाएगा। 22 जनवरी 2024 को उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा की थी।डिप्टी सीएम ने कहा कि दुनिया सनातन संस्कृति की पुर्नस्थापना का उत्कर्ष देखेगी। धर्म ध्वजा मंदिर के गर्भगृह की सबसे ऊंची चोटी पर फहराई जाएगी। इसके साथ ही ब्रह्मांड की ऊर्जा गर्भगृह की ऊर्जा से ध्वजा के माध्यम से जुड़ जाएगी। मंगलवार को दुनिया अद्भुत दृश्य की साक्षी बनेगी। 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराकर ध्वजारोहण समारोह का शुभारंभ करेंगे।पीएम मोदी का साकेत महाविद्यालय से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक भव्य रोड शो भी आयोजित होगा।

More news