जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की ईमेल से मिली धमकी,मची खलबली,पहुंचा बम निरोधक दस्ता
जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की ईमेल से मिली धमकी,मची खलबली,पहुंचा बम निरोधक दस्ता

15 Apr 2025 |  47





चंदौली।कलेक्ट्रेट परिसर को मंगलवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई।फौरन कलेक्ट्रेट पहुंची बम स्क्वाॅड टीम सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने पूरे परिसर को खंगाल डाला।हालांकि कोई भी संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई।

डीएम कार्यालय के आधिकारिक ईमेल पर मंगलवार की सुबह एक धमकी भरा ईमेल आया।ईमेल में डीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।ईमेल सामने आते ही जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में खलबली मच गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अलर्ट जारी कर दिया गया।

आनन-फानन में पुलिस फोर्स,बम स्क्वॉड और खुफिया एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं।डीएम कार्यालय के कोने-कोने की सघन तलाशी हुई,लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। धमकी वाले ईमेल ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही कि ईमेल महज शरारत है या किसी बड़ी साजिश की कड़ी।

डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि तमिलनाडु के रहने वाले गोपाल स्वामी नामक व्यक्ति ने मेल के माध्यम से सूचित किया कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाया जा सकता है।इस पर सतर्कता बरतते हुए पुलिस अधीक्षक की मदद से बम निरोधक दस्ता ने मौके पर पहुंचकर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की गहनता से जांच की।

डीएम ने बताया कि मेल करने वाले की भाषा से लग रहा कि यह परेशान करने की नीयत से किया गया है।उसने तमिलनाडु के राजनीतिक मुद्दे को लेकर इस तरह के मेल करने की बात मेल में लिखी थी।कलेक्ट्रेट की गहनता से जांच कराई गई तो कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

More news