मेरठ में अजीबोगरीब प्रेम जाल: 50 साल की महिला ने 25 साल के युवक को प्रेमजाल में फंसाया
मेरठ में अजीबोगरीब प्रेम जाल: 50 साल की महिला ने 25 साल के युवक को प्रेमजाल में फंसाया

19 Apr 2025 |  48





मेरठ।जब किसी को किसी से प्यार होता है तो अच्छा बुरा कुछ नहीं देखता है,लेकिन कभी-कभी यही प्यार जान की आफत बन जाता है।अब उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है।यहां एक 50 वर्षीय महिला और 25 साल के युवक की प्रेम कहानी सामने आई है। कहा जाता है प्यार की राह आसान नहीं होती।दोनों की प्रेम कहानी 2 साल तो बढ़िया चली फिर एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासा होने लगे।अब मामला थाने में पहुंच गया है। आइए जानें पूरा माजरा क्या है।

2 साल पहले शुरू हुई प्रेम कहानी

लोहियानगर के फतेउल्लापुर के साहिल को दो साल पहले एक मिस्ड कॉल आई थी।फोन करने वाली महिला ने खुद को नाजरीन बताया और कुंवारी होने का दावा किया।धीरे-धीरे दोनों में बात होने लगी।बातें फिर मुलाकातों में बदल गई। नाजरीन ने साहिल को प्रेम जाल में अच्छे से फंसा लिया।

1 नहीं 7 बच्चे

कुछ समय बाद साहिल को जब नाजरीन के बारे में चौंकाने वाली बात पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।साहिल को पता चला कि नाजरीन न केवल विधवा है, बल्कि उसके 7 बच्चे भी हैं।यह जानते ही साहिल ने नाजरीन से मिलना बंद कर दिया,इससे नाराज होकर नाजरीन ने 18 मार्च को साहिल को अपने घर बुलाया।

थाने पहुंचा मामला

घर पर नाजरीन ने बेटी के साथ मिलकर साहिल को जहरीला पदार्थ पिला दिया,इसके बाद फरार हो गई।परिजनों ने साहिल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली।साहिल ने गुरुवार को एसएसपी से शिकायत की है।साहिल का आरोप है कि अब नाजरीन उसे झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही है।साहिल ने नाजरीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

More news