आजमगढ़ में घर बा केकरा बाप के डर बा,गाने के चक्कर में पिटी पुलिस, जानें पूरा मामला
आजमगढ़ में घर बा केकरा बाप के डर बा,गाने के चक्कर में पिटी पुलिस, जानें पूरा मामला

19 Apr 2025 |  43




आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में आए दिन पुलिस पर हमले की खबर सामने आ रही हैं।अब आजमगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,जहां तरवां थाना क्षेत्र के ठाटा गांव में एक बार फिर पुलिस पर पथराव हुआ।बता दें कि 18 अप्रैल को आजमगढ़ से बलिया के शादियाबाद गांव में बारात गई थी।बारात में गाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ।बारात में डीजे पर बज रहा गाना आजमगढ़ में घर बा केकरा बाप के डर बा को लेकर विवाद हुआ। बरातियों और घरातियों में जमकर मारपीट हुई थी।पुलिस पहुंची तो उस पर भी हमला कर दिया गया।

इस मारपीट के बाद बरात बलिया से लौटते समय घरातियों ने चार बारातियों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी,जिसमें चार लोग घायल हो गए।इसी बात को लेकर आज जब लड़की के घर वाले लड़के के घर आए,सभी गाड़ी पर ही बैठे थे कि घर घरातियों ने लाठी डंडे ईंट पत्थर से मारपीट करना शुरू कर दिया।मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया।इस हमले में तीन-चार पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई हैं।इसके बाद पुलिस कर्मियों ने मामले की जानकारी जिले के अधिकारियों को दी,जिसके बाद मौके पर पीएसी भी भेजी गई।

इस हमले में पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस के वाहनों के साथ भी तोड़फोड़ की गई।फिलहाल मौके पर कई थानों की फोर्स की तैनाती कर दी गई है और मौके पर मामला शांत कराया जा रहा है।वहीं इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया है कि 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है और बचे हुए लोगों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

More news