
वाराणसी।उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 16 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सख्त कार्रवाई की है।सीपी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए नोटिस जारी किया है।इनमें 11 सब इंस्पेक्टर भी हैं।
बिना पूर्व सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित
बता दें कि सीपी मोहित अग्रवाल ने नवरात्रि के बीच ही बनारस के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में रात के समय पिकेट से लेकर थाने तक का निरीक्षण किया था।इस निरीक्षण के बीच अपनी ड्यूटी से कुल 16 पुलिसकर्मी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए थे।डयूटी के दौरान गैर हाजिर रहने वाले में 11 सब इंस्पेक्टर, 3 दीवान और 2 सिपाही हैं।सीपी के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित सब इंस्पेक्टर में शिवपुर,कैंट, मंडुवाडीह,लोहता,लालपुर थाने में तैनात थे,जबकि दीवान और सिपाही कैंट,दशाश्वमेध और लालपुर में तैनात थे।
सीएम योगी ने जारी किया था ये आदेश
नवरात्रि,रामनवमी जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर खास सावधानियां बरती गई।लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संसोधन बिल को लेकर अतिरिक्त सावधानियां बरती जा रही हैं।सीएम योगी ने जुमे की नमाज और ईद की नमाज के साथ ही नवरात्रि में नजर रखने का पुलिसकर्मियों को कड़ा आदेश जारी किया था।वाराणसी में सीएम योगी के इसी आदेश का सख्ती से पालन न करने पर 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।
|