पीएम मोदी सोमवार को आएंगे सहारनपुर,सरसावा एयरफोर्स के रनवे पर लैंड करेगा विमान, SPG ने संभाला मोर्चा
पीएम मोदी सोमवार को आएंगे सहारनपुर,सरसावा एयरफोर्स के रनवे पर लैंड करेगा विमान, SPG ने संभाला मोर्चा

12 Apr 2025 |  48





सहारनपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को सहारनपुर आएंगे।पीएम मोदी का विमान दोपहर लगभग 12 बजे सरसावा एयरफोर्स के रनवे पर लैंड करेगा।यमुनानगर के नजदीक सरसावा एयरफोर्स स्टेशन का रनवे है।यहां से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से हरियाणा के यमुनानगर में प्रस्तावित कार्यक्रम में जाएंगे।

बता दें कि यमुनानगर में 800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल थर्मल यूनिट स्थापित की जाएगी। 14 अप्रैल को पीएम मोदी इसकी आधारशिला रखेंगे।पीएम मोदी सरसावा में लगभग 20 मिनट रहेंगे।जिला प्रशासन की तरफ से पीएम की सुरक्षा को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं।शुक्रवार को विमान लैंडिंग का रिहर्सल हुआ।कार्यक्रम के लिए लगभग 170 एकड़ जगह का अस्थायी तौर पर अधिग्रहण किया गया है। पीएम का कार्यक्रम 40 एकड़ पर होगा,जिसमें 50 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है।

एसपीजी ने संभाला मोर्चा,जांची सुरक्षा व्यवस्था

पीएम मोदी के 14 अप्रैल को कैल गांव में होने वाली रैली से तीन दिन पहले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने मोर्चा संभाल लिया है।एसपीजी के डीआईजी के नेतृत्व में शुक्रवार के 20 कमांडो कैल पहुंचे।वहां डीआईजी,डीसी यमुनानगर पार्थ गुप्ता, एसपी यमुनानगर राजीव देसवाल समेत अन्य अधिकारियों और एसपीजी कमांडो के साथ बैठक हुई।इस दौरान एसपीजी को पीएम मोदी के सभास्थल की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। इसके बाद कमांडों ने सभास्थल का निरीक्षण करते हुए मोर्चा संभाल लिया।

पीएम रूट पर 200 मीटर परिधि में पार्किंग नहीं

जिलाधीश पार्थ गुप्ता ने जारी आदेशों में कहा कि प्रधानमंत्री के रूट वाले मार्ग पर दोनों तरफ 200 मीटर की परिधि में वाहन पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा।वहीं इस रूट के 200 मीटर की परिधि में हथियार लाठी, डंडा, लोहे की रोड, तलवार, चाकू व अन्य किसी प्रकार का हथियार ले जाने पर पाबंदी रहेगी। प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल व रूट के दोनों तरफ 500 मीटर की परिधि में किसी प्रकार का प्रदर्शन व धरना लगाने पर प्रतिबंध रहेगा,जो भी व्यक्ति आदेशों की अवहेलना करेगा, उसके खिलाफ बीएनएसएस की धारा 223 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एयरपोर्ट के वर्चुअल उद्घाटन के बाद पहली बार आएंगे पीएम

सिविल एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम मोदी ने पिछले साल 20 अक्टूबर को वर्चुअल रूप से किया था। पांच नवंबर से हवाई सेवाएं शुरू होने भी घोषणा हो गई थी। इसमें हिंडन, मुरादाबाद,कुशीनगर, वाराणसी और गोरखपुर शामिल थे। सरसावा से हिंडन और मुरादाबाद की किराया सूची भी जारी कर दी गई थी। इसके बाद बात आगे नहीं बढ़ सकी। तभी से स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बार-बार मांग कर रहे हैं कि यहां से हवाई सेवाओं की शुरुआत की जाए।वर्चुअल उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी पहली बार यहां पर आ रहे हैं। ऐसे में आम जनता में उम्मीद जगी है कि शायद जल्दी हवाई सेवाएं भी शुरू हो जाएं।

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह सैनी ने बताया कि केवल अधिकृत लोगों की वहां पर एंट्री होगी। जनप्रतिनिधि और कुछ पदाधिकारी प्रधानमंत्री के स्वागत में जाएंगे।

More news