
मुजफ्फरनगर।उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हिंदू युवक-मुस्लिम युवती को पीटने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।युवक और युवती को पीटने वाले सरताज,शादाब,उमर,अर्श,शोएब और शमी की पुलिस ने सारी अकड़ निकाल दी।खालापार पुलिस थाने में सभी आरोपी लंगड़ाते हुए दिखाई दिए।पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में मुस्लिम युवती को हिंदू युवक के साथ देख उसके साथ बदसुलूकी,कई युवकों ने उनके साथ मारपीट और युवती का बुर्का उतारकर उसे बेनकाब करते हुए नजर आ रहे हैं।वहां मौजूद भीड़ ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
बता दें कि यह घटना मंगलवार की है,जिसकी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।पुलिस ने युवक-युवती को आरोपियों के चंगुल से निकाल कर थाने पहुंची।पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
क़िस्त वसूलने गए थे पीड़ित
दरअसल खालापार निवासी फरहाना नाम की एक मुस्लिम यवती उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में सचिन के साथ क़िस्त वसूली का काम करती है।आरोप है कि मंगलवार को फरहाना ने सुजड़ू गांव निवासी शमा पत्नी शाहनवाज के यहां से किस्त लेने के लिए अपनी बेटी फरहीन को सचिन के साथ भेजा था,जिस समय फरहीन और सचिन मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुजड़ू गांव जा रहे थे तो खालापार मौहल्ले में स्थित दर्जी वाली गली में 8-10 लोगों ने उन्हें जबरन रोक लिया।
पीड़ित युवती ने लगाया ये आरोप
पीड़ित युवती फरहीन का आरोप है कि इस दौरान इन सभी लोगों ने उनके साथ गाली गलौज और बदसलूकी करते हुए मार पिटाई की। सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि दिनांक 12 अप्रैल को शाम के समय लगभग 4 से 4:30 बजे के बीच में थाना भवन शामली का रहने वाला एक हिंदू युवक और खालापार कस्बे की रहने वाली मुस्लिम युवती उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के लोन की किस्त को सुजड़ू कस्बे से कलेक्ट करके आ रहे थे। खालापार कस्बे में ही दर्जी वाली गली के सामने स्थानीय कुछ लोगों ने इनको रोक कर उनके साथ बदसलूकी किया। वीडियों में दिख रहे युवकों में से छह लोगों की पहचान हुई और गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
|