
मथुरा।मॉडलिंग की दुनिया से नाम कमाने वाली साध्वी हर्षा रिछारिया आजकल सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में साध्वी हर्षा रिछारिया ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी।हर्षा ने अब युवाओं को धर्म से जोड़ने का बीड़ा उठाया है।हर्षा आज रविवार से अपनी 8 दिवसीय पदयात्रा की शुरुआत मथुरा से करेंगी और 21 अप्रैल को संभल में खत्म करेंगी।हर्षा ने बड़ी संख्या में लोगों से इस यात्रा में जुड़ने का आवाहन किया है।
बता दें कि सोमवार सुबह 8:30 बजे इस यात्रा की शुरुआत साध्वी हर्षा रिछारिया वृंदावन के अटला चुंगी श्री राम मंदिर से करेंगी,जो अलीगढ़ के रास्ते 21 अप्रैल को संभल में खत्म होगी।हर्षा का मानना है कि संभल में कल्कि अवतार होने वाला है। 175 किलोमीटर की इस यात्रा में हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।हर्षा ने इस यात्रा को सनातन युवा जोड़ों पदयात्रा का नाम दिया है।यात्रा में युवाओं की भीड़ पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।कई संत और हिंदू संगठन शामिल होंगे।
साध्वी हर्षा रिछारिया का कहना है कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को जाग्रत करना और सनातन के रास्ते पर लाना है।बंगाल में हो रहे हिंदू पलायन पर हर्षा का कहना है कि यह हमारे लिए बहुत बड़ा उदाहरण है,अगर अभी भी हमारी सोच नहीं बदलेगी,हम जागरूक और एक नहीं होंगे तो यह हमें भी कहीं भी देखने को मिल सकता है।
|