
नई दिल्ली।एक अप्रैल से देशभर में टोल दरों में बढ़ोतरी होने जा रही हैं।नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के मुताबिक टोल दरों में बढ़ोतरी लगभग छह फीसदी की होगी।सवाल यह उठता है कि जब टोल दरों में बढ़ोतरी हो रही है तो अपने वाहन से जाना सस्ता पड़ेगा या ट्रेन से जाना सस्ता पड़ेगा। आइए जानते हैं दिल्ली से गोरखपुर और लखनऊ तक के सफर में कितना फर्क आ सकता है।
पूर्वांचल की तरफ जाने के लिए ज्यादातर वाहन चालक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे,ताज एक्सप्रेस-वे,पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस का इस्तेमाल करते हैं।इन चारों एक्सप्रेस-वे से उत्तर प्रदेश के ही नहीं बल्कि बिहार,बंगाल के लोग भी आते-जाते हैं।वहीं दिल्ली,हरियाणा और मध्य प्रदेश के लोग भी पूर्वांचल की तरफ जाने के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं,लेकिन मंगलवार से इन एक्सप्रेस-वे से सफर करने वाले लोगों की जेब पर असर पड़ेगा।
टोल दरों में छह फीसदी की बढ़ोतरी होगी।अभी तक दिल्ली से गोरखपुर तक जाने में 1500 रुपये से अधिक का टोल लगता है।इसी तरह दिल्ली से लखनऊ तक जाने में लगभग 1100 रुपये से अधिक का टोल लगता है।इसमें बढ़ोतरी होगी।
ट्रेन से अगर थर्ड AC से आप सफर करेंगे तो ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।दिल्ली से लखनऊ तक की दूरी 479 किलोमीटर है। थर्ड AC का किराया लगभग 745 है।अगर चार लोग जाते हैं तो लगभग तीन हजार पड़ेगा।वहीं घर से स्टेशन तक और स्टेशन से घर तक आप टैक्सी करेंगे तो लगभग हजार रुपये खर्च हो जाएंगे।पेट्रोल गाड़ी में भी लगभग इतना ही खर्च हो जाएगा और एक हजार रुपये के करीब टोल का खर्च आएगा। गाड़ी से आप अपनी मर्जी से रुकते हुए जा सकते हैं,लेकिन ट्रेन में यह सुविधा नहीं होगी,हालांकि ट्रेन में आप आराम करते हुए जाएंगे,लेकिन गाड़ी में ड्राइव खुद ही करना होगा।
इसी तरह गोरखपुर जाने में लगभग 700 किलोमीटर से अधिक का सफर ट्रेन से करना होता है।थर्ड AC से किराया लगभग 1000 रुपये होगा और चार लोगों का किराया 4000 हजार रुपये होगा।वहीं घर से स्टेशन और स्टेशन से घर तक टैक्सी का किराया 1000 रुपये अलग से।इस तरह 5000 रुपये का खर्च आएगा।वहीं कार से 4000 के करीब पेट्रोल का और करीब 1500 रुपये से ज्यादा का टोल का खर्च होगा।इस तरह 5500 रुपये का खर्च आएगा।
|