
नई दिल्ली।केंद्र शासित राज्य दिल्ली में विधानसभा में आज सोमवार से बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो गया है।बजट सत्र शुरू होने से पहले हलवा सेरेमनी मनाई जाती थी,लेकिन इस बार सेरेमनी तो मनाई गई मगर हलवा की जगह खीर बनाई गई।
बजट पेश करने से पहले सोमवार को खीर सेरेमनी मनाई गई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भगवान राम को खीर का भोग लगाया।इस तरह की सेरेमनी पहली बार मनाई गई है,जिसमें हलवा की जगह खीर बनी।बजट सत्र के शुरू होने से पहले सीएम रेखा ने खीर तैयार की। इसके बाद सीएम रेखा और अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने एक दूसरे को खीर खिलाई।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने सीएम रेखा गुप्ता को खीर खिलाई। 25 मार्च को सीएम रेखा दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करेंगी। बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा।अगर आवश्यकता पड़ी तो बढ़ाया भी जा सकता है।आज आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया,जिसमें लोगों की आय और सुविधाओं के बारे में लेखा-जोखा था।
|