• Sunday April 6 2025 21:29:56
मंत्री प्रवेश वर्मा की दो टूक,काम नहीं करोगे तो एक्शन होगा,एक और इंजीनियर पर गिरी गाज
मंत्री प्रवेश वर्मा की दो टूक,काम नहीं करोगे तो एक्शन होगा,एक और इंजीनियर पर गिरी गाज

22 Mar 2025 |  48





नई दिल्ली।रेखा गुप्ता सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा आजकल जबरदस्त एक्शन में हैं।कल शुक्रवार को एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को निलंबित करने के बाद आज शनिवार को एक और इंजीनियर उनके निशाने पर आ गया।प्रवेश वर्मा ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का तबादला कर दिया।कहा कि काम नहीं करोगे तो कार्रवाई होगी।

ऐसे तो पूरी दिल्ली को सस्पेंड करना पड़ेगा

पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने कल रात शराब पी होगी इसलिए उनके मुंह से बदबू आ रही है। प्रवेश वर्मा ने कहा कि मुझे भी ऐसे अधिकारियों को सस्पेंड करना अच्छा नहीं लगता। ऐसा किया तो पूरी दिल्ली को सस्पेंड करना पड़ेगा। सब अधिकारी अच्छे से काम करें और फोन उठाना शुरू करें।

गलियों में उतरो,अपने पैरों को गंदा करो

दिल्ली के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि गलियों में उतरो,अपने पैरों को गंदा करो और लोगों को उनकी समस्याओं का समाधान दो। 10 दिनों के अंदर समाधान नहीं हुआ तो अधिकारियों पर कार्रवाई होगी, जैसे कल एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड किया। अब अगला नंबर आप लोगों का हो सकता है।

पसीना निकलेगा तो चर्बी घटेगी

एक दिन पहले प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा था कि 10 साल में अधिकारियों की खाल मोटी हो गई है।हम लोग खुद जमीन पर उतरकर पसीना बहा रहे हैं, उनको भी सड़क पर ला रहे हैं,जब उनके पसीने निकलेंगे तो उनकी चर्बी घटेगी।

काम तो इन्ही अधिकारियों से करवाएंगे

प्रवेश वर्मा ने कहा कि काम तो इन्हीं अधिकारियों से करवाएंगे।समर एक्शन प्लान को लेकर हम हर तीसरे दिन बैठक कर रहे हैं,पिछली बैठकों में कितना क्रियान्वयन हुआ है. हर एक चीज की समीक्षा कर रहे हैं।पूरे सिस्टम को ऑनलाइन किया जाएगा और पूरी दिल्ली को ऑनलाइन मॉनिटर किया जाएगा।प्रवेश वर्मा ने कहा कि अधिकारी चाहते हैं कि वे मॉनिटर ना हों,लेकिन हम लोग करेंगे,हम लोग जहां भी जमीन पर उतरे, वहां पर दिक्कत दिख रही है, लेकिन हम इन्हीं अधिकारियों से काम करवाएंगे।

More news