
दिल्ली बजट: जनता के 10,000 सुझावों संग 24 मार्च से विधानसभा सत्र शुरू
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा-महिलाओं और गरीबों पर फोकस
नई दिल्ली।विकसित दिल्ली बजट को रेखा गुप्ता सरकार अंतिम रूप दे रही है। 24 से 28 मार्च तक चलने वाले विधानसभा बजट सत्र में इसे पेश कर दिया जाएगा। इस बजट में खास बात यह है कि सभी वर्गों से लिए गए 10,000 के लगभग सुझावों को समाहित किया गया है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी कहा है कि यह दिल्ली की जनता की अपेक्षाओं पर सौ फीसदी खरा उतरेगा। बजट पेश होने के साथ ही डबल इंजन की सरकार का काम अगले गियर में होते हुए सभी को दिखाई देगा, क्योंकि सरकार बनने के तुरंत बाद से दिल्ली को विकसित करने के एजेंडा के साथ सभी विभाग काम कर रहे है और सभी वर्गों के लोगो का जीवन सुधारने का ध्येय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए किया गया है।
बता दें कि विधानसभा में पेश होने वाले बजट के लिए रेखा सरकार ने ईमेल और व्हाट्सएप नंबर जारी किया था। ईमेल पर 3303 और व्हाट्सएप से 6,000 लोगों का सुझाव दिल्ली रेखा सरकार को मिला।इसमें सभी वर्ग,डॉक्टर, इंजीनियर, प्रबुद्ध वर्ग, किसान, महिला, छात्र, व्यापारी आम लोग शामिल है। सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि ये बजट दिल्ली सरकार का नहीं दिल्ली की जनता का है। सरकार दिल्लीवासियों की भागीदारी के लिए धन्यवाद करती है। इस बजट से एक सकारात्मक परिणाम मिलेगा। इसमें लोगो की अपेक्षाओं का ध्यान रखा गया है।
सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि साधारण नागरिकों के साथ ही विशेषकर महिलाओं का ध्यान रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित दिल्ली के सपने को पूरा करने की दिशा में हर क्षेत्र को ध्यान रखेंग। सीएम रेखा ने बताया कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री के विजन को आगे बढ़ाएगा।
रेखा सरकार के सूत्रों की माने तो पेश होने वाले बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, ईवी परिवहन, यमुना पर फोकस रहेगा। साथ ही महिला सम्मान राशि और पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलिंडर गरीबों को देने का रोड मैप रहेगा। इसके साथ ही दिल्ली के उद्योग को बढ़ावा देने और मध्यम वर्ग पर भी विशेष ध्यान रह सकता है।दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के एक दिन पहले विधानसभा परिसर में खीर बांटी जाएगी।
सीएम रेखा ने कहा कि दिल्ली का विकास, खीर की मिठास के साथ। विधानसभा में विशिष्ट अतिथियों को भी बुलाया जाएगा। बजट सेशन खीर के साथ शुरू होगा। सोमवार को इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सीएम ने कहा कि 24 से 28 मार्च तक बजट सत्र बुलाया गया है,लेकिन इस सत्र को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
|