नोएडा।प्रदूषण के खतरनाक स्तर से जूझ रहे नोएडा और एनसीआर के लोगों को अब कुछ राहत मिलती हुई दिख रही है।पिछले हफ्ते वायु गुणवत्ता (AQI) का स्तर 400 को पार कर गया था।अब इसमें सुधार दिखाई दे रहा है।कोहरा और धुंध अभी भी कई इलाकों में परेशानी का कारण बना हुआ है।वहीं शहरी क्षेत्र में घना कोहरा कम है और लोगों को धूप खिलने से भी राहत मिली है।
नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में बीते दो दिनों में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है।ताजा आंकड़ों के अनुसार नोएडा का AQI 206 पर पहुंच गया है।ये पिछले दिनों की तुलना में काफी अच्छा है।ग्रेटर नोएडा का AQI 189 और गाजियाबाद का 198 दर्ज किया गया।इसके साथ ही आगरा में एक्यूआई लेवल 213 और मेरठ में 163 दर्ज किया गया।राजधानी लखनऊ का AQI अभी भी 221 पर बना हुआ है।
बरहाल वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है,लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरे का कहर जारी है।नोएडा के शहरी इलाकों में कोहरे का असर कम देखा गया और सुबह धूप निकलने से परेशानी कम हुई है,लेकिन ग्रेटर नोएडा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरे का प्रभाव अभी भी गहरा है।सुबह और रात के समय विजिबिलिटी कम होने से यातायात प्रभावित हो रहा है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा हुआ है।बता दें प्रशासन द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए उठाए गए कदम सड़कों पर पानी का छिड़काव और निर्माण कार्यों पर नियंत्रण, भी मददगार साबित हो रहा है।
AQI में सुधार हुआ है,लेकिन यह अभी भी मध्यम और खराब श्रेणी में है।एक्सपर्ट की मानें तो लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक बाहरी गतिविधियों से बचने की सलाह दी गई है। प्रशासन के आलाधिकारियों की मानें तो शहरी क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर ज्यादा न बढ़े उसके लिए कई नियमों का पालन कराया जा रहा है। बरहाल बड़े लेवल पर स्थितियों में अंतर आने में समय लगेगा, लेकिन स्थिति पहले से कुछ अच्छी है।
|