बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के अमेरिकी सोल्जर थे दीवाने,जेब में रखकर घूमते थे तस्वीर,दिलीप कुमार के साथ भी था रिश्ता
बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के अमेरिकी सोल्जर थे दीवाने,जेब में रखकर घूमते थे तस्वीर,दिलीप कुमार के साथ भी था रिश्ता

19 Nov 2024 |  202





लखनऊ।भारतीय सिनेमा में कई एक्ट्रेसेस ऐसी रही हैं,जो अपनी खूबसूरती से न सिर्फ भारतीय इंडस्ट्री बल्कि पूरी दुनिया में राज किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्हीं में से एक एक्ट्रेस हैं ये जिनकी खूबसूरती के कायल भारतीय नहीं बल्कि अमेरिकी सैनिक तक हो गए थे। अमेरिकी सैनिक जंग के दौरान उनकी तस्वीर को अपनी जेब में रखते थे। 1950 के दौर की वो एक्ट्रेस जो अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से इंडस्ट्री पर ऐसा कब्जा जमाया कि पूरी दुनिया में इनकी खूबसूरती के चर्चे हुए।

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं उनका नाम बेगम पारा है।बेगम पारा ने 1944 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और 1950 के दशक में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया।उस दौरान बेगम पारा का एक बोल्ड फोटोशूट इतना चर्चा में रहा था कि उनकी तस्वीरों को अमेरिकी सैनिक जंग के दौरान अपनी जेब में लेकर घूमते थे।इस फोटोशूट के दौरान बेगम पारा कभी सिगरेट पीती, तो कभी अपनी क्लीवेज को फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं।उस दौरान अमेरिकी सैनिक 1950 से लेकर 1953 तक कोरिया के साथ युद्ध में बैरक की दीवार पर बेगम पारा के फोटोशूट की तस्वीर लगाया करते थे।

बेगम पारा न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही थीं। बेगम पारा का नाम दिलीप कुमार जैसे एक्टर के साथ भी जुड़ा था।हालांकि बेगम पारा ने दिलीप कुमार के छोटे भाई नासिर खान से शादी की थी।नासिर खान और बेगम पारा का एक बेटा अयूब खान भी है,जो एक्टर है।बेगम पारा का 2008 में निधन हो गया था। बेगम पारा 2007 में सोनम कपूर की फिल्म सांवरिया में आखिरी बार नजर आई थीं।सानवरिया में बेगम पारा ने सोनम कपूर की दादी का रोल किया था। बेगम पारा ने अपने फिल्मी करियर में सकीना की दादी, किस्मत का खेल, पहली जनक, शाहज़ादा, लैला मजनू , नया घर, बगदाद जैसी कई फिल्मों में काम किया था।

More news