हरियाणा में बजा चुनावी बिगुल, जानें कितने चरणों में होगा मतदान,कब आएंगे नतीजे
हरियाणा में बजा चुनावी बिगुल, जानें कितने चरणों में होगा मतदान,कब आएंगे नतीजे

16 Aug 2024 |  58




नई दिल्ली।हरियाणा में चुनावी बिगुल बज गया है।निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है।हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीट के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना चार अक्टूबर को होगी। बता दें कि हरियाणा में एक ही चरण में मतदान होगा।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना पांच सितंबर को जारी होगी तथा नामांकन 12 सितंबर तक दाखिल किए जा सकते हैं।निर्वाचन आयोग (ईसी) द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नाम वापसी की आखिरी तारीख 16 सितंबर होगी।कुमार ने बताया कि मतदान एक चरण में एक अक्टूबर को होगा और चार अक्टूबर को मतगणना होगी।हरियाणा के कुल 90 विधानसभा क्षेत्रों में 2.01 करोड़ मतदाता हैं,जिनमें 95 लाख महिलाएं हैं।

बता दें कि हरियाणा में वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।इसका कार्यकाल तीन नवंबर को पूरा हो रहा है।
पिछले विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में भाजपा ने जननायक जनता पार्टी के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई थी।हालांकि लोकसभा चुनाव में सीट साझेदारी को लेकर असहमति के बाद यह गठबंधन टूट गया था।बाद में भाजपा ने निर्दलीय विधायकों के समर्थन के दम पर अपनी सरकार बचा ली।

More news