भूकंप से हिला पाकिस्तान,दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए झटके
भूकंप से हिला पाकिस्तान,दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए झटके

11 Sep 2024 |  14





नई दिल्ली।दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए हैं।मिल रही जानकारी के अनुसार ये झटके जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और पंजाब में भी महसूस किए गए हैं।भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-पाकिस्तान में बताया जा रहा है।रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 आंकी गई है,जबकि इसका एपिसेंटर जमीन से 33 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है।

बता दें कि भूकंप एक टेक्टोनिक मूवमेंट की वजह से आता है। धरती के अंदर कुल सात बड़े टेक्टोनिक प्लेट्स हैं,जो हर समय मूव करते रहते हैं,ये प्लेट्स ही जब आपस में टकराते हैं तो भूकंप के झटकों को जमीन के ऊपर महसूस किया जा रहा है।

बताते चलें कि दिल्ली-एनसीआर में बीते दिनों भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।अफगानिस्तान में इतना तेज भूकंप आया था और दिल्ली-एनसीआर में भी धरती कांप उठी थी।उस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई थी। भूकंप 255 किलोमीटर धरती की गहराई में दर्ज किया गया था।अफगानिस्तान के समय के हिसाब से भूकंप 11 बजकर 26 मिनट पर आया था इसका असर दिल्ली तक देखा गया था।

startIndex cannot be larger than length of string. Parameter name: startIndex at System.String.Substring(Int32 startIndex, Int32 length) at NewsDetail.fillnews() in c:\inetpub\vhosts\swarajsavera.com\httpdocs\NewsDetail.aspx.cs:line 143
More news