नई दिल्ली।भारत और कनाडा का वांटेड गैंगस्टर आतंकी गोल्डी बराड़ ने दिल्ली के बिल्डर को धमकी भरा कॉल करते हुए मोटी रंगदारी की मांगी की है।जानकारी के अनुसार गोल्डी बराड़ ने साउथ वेस्ट दिल्ली के एक बिल्डर को कॉल करके दो करोड़ की रंगदारी मांगी।बिल्डर को एक धमकी भरा व्हाट्सएप्प ऑडियो आया था।बिल्डर ने इसकी शिकायत पुलिस में की।पुलिस ने जब व्हाट्सएप्प ऑडियो की जांच की तो पाया कि धमकी और रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति की आवाज गोल्डी बराड़ की ही है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
गोल्डी बराड़ ने पिछले साल एक बिल्डर को कॉल कर दो करोड़ की रंगदारी मांगी थी।गोल्डी बराड़ ने उत्तर प्रदेश के रामपुर के एक कारोबारी को धमकी भरी कॉल की थी।धमकी भरी कॉल में अमेरिका के केलीफोर्निया में बैठे गोल्डी बराड़ ने कहा था कि जान है तो जहान है,बढ़िया काम करते रहो,मेरी वॉयस चेक करवा लो,अच्छा काम कर रहा हूं।अगर आप मेरी आवाज की जांच कराना चाहते हैं तो करा लीजिए।दो करोड़ दे दो नहीं दोगे तो हमने अपना प्रोग्राम सेट कर रखा है।
धमकी भरी कॉल और वॉइस नोट मिलने के बाद कारोबारी ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई थी।यूपी पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 504 और 507 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
|