एक किरण जिससे घर है रोशन वो है माँ
एक चमकती मोती जो किसी जोहरी के पास नहीं होती वो है माँ
एक फूल जो हर घर को मेहकाती है वो है माँ
एक ठंडी छाँव जो मन को ठंडक देती है वो है माँ
एक दूरबीन जो हर चीज को दूर से जाने वो है माँ
एक ऐसा रूप है जिसमे हमारे ख़ुशी में खुश और हमारे दुःख में आंसू बहती वो है माँ
जिसके चरणों में जन्नत जो हमेशा सही रास्ता दिखती वो है माँ
जिसके जुबान पे हमेशा दुआ होती है जो कबूल होती है वो है माँ
जो रौशनी है जो जन्नत में जाने का रास्ता है वो है माँ
जो अँधेरी रात का उजाला है वो है माँ
जो बारिश में छाता और धुप में छाया वो है माँ
अपने बच्चों के लिए ऑक्सीजन है जो उन्हें जीवन देती है वो है माँ
जो अपने बच्चों के लिए ज़िंदगी होती है वो है माँ
पर इस भागदौड़ वाली ज़िंदगी में ये ही माँ
अपने बच्चों को समय नहीं दे पाती
टीवी फ़ोन और फैशन में कहीं खो गई है माँ
काफी बदलाव आ गया है आज कल के माँ में
पर याद रखना दोस्तों
खुशनसीब है वो जिनके पास माँ होती है क्यों की
हर ख़ुशी की शुरुआत माँ से होती है
अहमदी सर्वत
|