लखनऊ।भारतीय रेलवे अपने विशाल और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर से आज विश्व के सबसे बड़े रेल नेटवर्क्स में शामिल है।यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे लगातार आधुनिकीकरण कर रहा है,लेकिन आज भी भारत के अनोखे रेलवे स्टेशन अपनी खासियतों से चर्चा में रहते हैं।
वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों ने न सिर्फ यात्रियों का अनुभव बेहतर किया है,बल्कि रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि की है। भारत में सिर्फ ट्रेनें ही नहीं,बल्कि कई रेलवे स्टेशन भी अपने आप में अनोखे और खास हैं।कुछ स्टेशन ऐतिहासिक महत्व रखते हैं,तो कुछ अपनी बनावट,लोकेशन या खास खूबियों की से चर्चा में रहते हैं।इन्हीं में से एक स्टेशन को लेकर दावा किया जाता है कि यहां से देश के लगभग हर कोने के लिए ट्रेन मिल जाती है।
मथुरा रेलवे स्टेशन है देश-भर की कनेक्टिविटी का बड़ा केंद्र
मथुरा रेलवे स्टेशन को भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन माना जाता है।मथुरा रेलवे स्टेशन से सात रूट निकलते हैं।यहां से देश के हर कोने के लिए ट्रेन मिलती है।यहां 10 प्लेटफॉर्म हैं।यह दिल्ली–मुंबई और दिल्ली–कोलकाता जैसे देश के सबसे व्यस्त और प्रमुख रेलवे रूट्स पर स्थित है,जिससे यहां ट्रेनों की आवाजाही बेहद अधिक रहती है।मथुरा रेलवे स्टेशन से दिल्ली,मुंबई,चेन्नई,बेंगलुरु,कोलकाता,केरल,तमिलनाडु, राजस्थान,बिहार सहित कई राज्यों के लिए सीधी ट्रेनें मिल जाती हैं।राजधानी,शताब्दी,दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों के साथ-साथ सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों का भी यहां नियमित ठहराव है। यही कारण है कि इसे देश के सबसे बेहतर कनेक्टिविटी वाले स्टेशनों में गिना जाता है।
मथुरा-वृंदावन के लिए है अहम रेलवे स्टेशन
मथुरा-वृंदावन के लिए यह अहम रेलवे स्टेशन है। 1904 में पहली बार मथुरा रेलवे स्टेशन को खोला गया था।इसका इलेक्ट्रिफिकेशन 1982-85 के बीच किया गया था। देश के कोने-कोने से वृंदावन आने वाले श्रद्धालु यहीं पर ट्रेन से उतरते हैं।यहां से 200 से ज्यादा ट्रेनें प्रतिदिन गुजरती हैं।
मथुरा रेलवे स्टेशन से निकलते हैं 7 रूट
मथुरा रेलवे स्टेशन से 7 रूट निकलते हैं,ये 7 रूट हैं,मथुरा से वृंदावन,मथुरा से हाथरस सिटी-कासगंज,मथुरा से भूतेश्वर के रास्ते अलवर लाइन,मथुरा से दिल्ली,मथुरा से झांसी,मथुरा से अचनेरा-बांदीकुई,मथुरा से भरतपुर-कोटा-बड़ोदरा के लिए रेल लाइन।
देश में कई रेलवे स्टेशन अपनी खास पहचान से रहते हैं चर्चा में
देश में कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं,जो अपनी खास पहचान से चर्चा में रहते हैं।नवापुर रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र और गुजरात, दोनों राज्यों में फैला हुआ है,अटारी रेलवे स्टेशन अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए वीज़ा जरूरी होता है,वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा रेलवे स्टेशन देश के सबसे लंबे नाम वाला स्टेशन,लखनऊ में सिटी रेलवे स्टेशन देश का पहला पूर्णतः महिला-संचालित रेलवे स्टेशन है।
भारत का सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म वाला रेलवे स्टेशन
प्लेटफॉर्म की संख्या के लिहाज से हावड़ा जंक्शन देश का सबसे बड़ा स्टेशन माना जाता है।यहां 23 प्लेटफॉर्म हैं और यह देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है।हालांकि क्षेत्रफल और ऐतिहासिक महत्व के आधार पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भी बेहद महत्वपूर्ण स्टेशन हैं।
देश का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म
देश का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म हुबली जंक्शन (श्री सिद्धारूढ़ा स्वामी जी रेलवे स्टेशन) में स्थित है,इसकी लंबाई लगभग 1,505 मीटर है।यह प्लेटफॉर्म विश्व के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म्स में शामिल है।इसके अलावा गोरखपुर जंक्शन भी अपने लंबे प्लेटफॉर्म के लिए जाना जाता है।
निष्कर्ष
भारतीय रेलवे सिर्फ यात्रा का साधन नहीं,बल्कि देश की भौगोलिक,सांस्कृतिक और आर्थिक विविधता को जोड़ने वाली एक मजबूत कड़ी है।मथुरा रेलवे स्टेशन जैसे स्टेशन और देश के ये अनोखे रेलवे स्टेशन इसकी बेहतरीन मिसाल हैं,जहां से देश के लगभग हर हिस्से के लिए कनेक्टिविटी मिलती है।उम्मीद है कि भारतीय रेलवे के रोचक तथ्यों से भरा यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा।