नई दिल्ली।रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर 15 नवंबर से 15 फरवरी तक दिल्ली सरकार और नगर निगम कर्मचारियों के लिए काम के घंटों में अंतर करने की घोषणा की।एक आधिकारिक बयान के अनुसार दिल्ली सरकार के कार्यालय अब सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक और एमसीडी के कार्यालय सुबह 8.30 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेंगे।वर्तमान में दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक और एमसीडी कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक काम करते हैं।
बयान में कहा गया है कि चूंकि वर्तमान में दोनों समय-सारिणी के बीच केवल 30 मिनट का अंतर है, इसलिए शहर में सुबह और शाम दोनों समय भारी यातायात जाम रहता है, जिससे शहर का वायु प्रदूषण बढ़ जाता है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि निर्णय का उद्देश्य न केवल यातायात दबाव को विभाजित करना है, बल्कि नागरिकों को बेहतर वायु गुणवत्ता प्रदान करना भी है। सीएम रेखा ने अधिकारियों से कहा कि यह व्यवस्था सर्दियों के पूरे मौसम में सख्ती से लागू की जाए और ट्रैफिक व प्रदूषण के स्तर की निरंतर निगरानी रखी जाए। सीएम रेखा ने उम्मीद जताई कि यह कदम प्रदूषण घटाने में मदद करेगा और दिल्ली के नागरिकों को राहत प्रदान करेगा।