एलजी वीके सक्सेना ने फिल्म अभिनेता धर्मेद्र के निधन पर जताया शोक,बोले-भारतीय सिनेमा के एक स्वर्णिम काल का अंत
एलजी वीके सक्सेना ने फिल्म अभिनेता धर्मेद्र के निधन पर जताया शोक,बोले-भारतीय सिनेमा के एक स्वर्णिम काल का अंत

24 Nov 2025 |   30



 

नई दिल्ली।बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार को 89 साल की उम्र में निधन हो गया है।धर्मेंद्र ने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। धर्मेंद्र की मौत की खबर से फिल्मी दुनिया में,नेताओं और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई।

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने धमेंद्र के निधन पर एक्स पर पोस्ट कर दुख व्यक्त किया।एलजी ने लिखा कि फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का निधन भारतीय सिनेमा के एक स्वर्णिम काल का अंत है।अपने बेहतरीन अभिनय से अनेक किरदारों को जीवंत करने वाले धर्मेंद्र,एक महान कलाकार होने के साथ-साथ एक शानदार व्यक्तित्व के जिंदादिल इंसान थे,जिन्होंने देश-दुनिया में लाखों लोगों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। 

‌एलजी वीके सक्सेना ने धर्मेद्र को भारतीय सिनेमा का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बताया।एलजी ने कहा कि धर्मेद्र ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी और उनके जाने से सिनेमा जगत को एक बड़ी क्षति हुई है।ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। उनके परिवार और असंख्य प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। विनम्र श्रद्धांजलि। ॐ शांति 

बता दें कि धर्मेंद्र कई दिनों से बीमार थे और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने से 31 अक्टूबर को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। धमेंद्र को 12 नवंबर को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी।उनके परिवार ने एक बयान जारी कर बताया कि वह ठीक हो रहे हैं। सोमवार को 89 साल की उम्र में धमेंद्र निधन हो गया।

More news