दिल्ली की 11वें दिन भी बहुत खराब रही हवा,15 सेंटरों पर 400 से ज्यादा दर्ज हुआ एक्यूआई 
दिल्ली की 11वें दिन भी बहुत खराब रही हवा,15 सेंटरों पर 400 से ज्यादा दर्ज हुआ एक्यूआई 

24 Nov 2025 |   25



 

नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा 11वें दिन भी बहुत खराब रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के मुताबिक सोमवार को राजधानी दिल्ली का समग्र एक्यूआई 382 पर पहुंचकर गंभीर श्रेणी के करीब पहुंच गई।वहीं 15 निगरानी केंद्रों ने 400 से अधिक एक्यूआई दर्ज कीं। 24 घंटे का औसत एक्यूआई सोमवार को 382 के साथ लगातार 11वें दिन बहुत खराब श्रेणी में रहा।

सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को औसत एक्यूआई 391,शनिवार को 370, शुक्रवार को 374, गुरुवार को 391, बुधवार को 392, मंगलवार को 374 और सोमवार को 351 रहा।

सीपीसीबी का समीर ऐप के मुताबिक 38 चालू केंद्रों में से 15 ने सोमवार को एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज की।यह ऐप दिल्ली भर के सभी निगरानी केंद्रों से वास्तविक समय में रीडिंग प्रदर्शित करता है।इसमें आईटीओ,पंजाबी बाग, पटपड़गंज,अशोक विहार,सोनिया विहार,रोहिणी,विवेक विहार,नरेला,बवाना और अन्य केंद्र शामिल थे,जहां एक्यूआई 400 के स्तर को पार कर गया।

सीपीसीबी मानकों के मुताबिक 0-50 के बीच का एक्यूआई अच्छा, 51-100 के बीच का एक्यूआई संतोषजनक, 101-200 के बीच का एक्यूआई मध्यम,201-300 के बीच का एक्यूआई खराब,301-400 के बीच का एक्यूआई बहुत खराब और 401-500 के बीच का एक्यूआई गंभीर माना जाता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री अधिक 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आईएमडी ने मंगलवार के लिए मध्यम कोहरे का अनुमान जताया है, जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 24 डिग्री सेल्सियस और 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

More news