गैस टैंकर से कुचलकर पिता-पुत्र की मौत,पत्नी और बेटी बाल-बाल बची,ससुराल में श्राद्ध से लौट रहा था परिवार
गैस टैंकर से कुचलकर पिता-पुत्र की मौत,पत्नी और बेटी बाल-बाल बची,ससुराल में श्राद्ध से लौट रहा था परिवार

19 Sep 2025 |   31



आशुतोष यादव 

मैनपुरी।उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में ससुराल से लौट रहे पिता-पुत्र को गैस टेंकर ने रौद दिया।पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया,जबकि बेटे की मौत अस्पताल जाते समय हुई।वहीं पत्नी और बेटी बाल-बाल बच गई।घटना के बाद चालक टैंकर लेकर फरार हो गया।घटना गुरुवार सुबह भोगांव थाना क्षेत्र के जीटी रोड़ के गांव अरम सराय की है।

कोतवाली सदर के मोहल्ला चौथीयाना के रहने वाले 36 वर्षीय रंजीत राठौर बुधवार को परिवार सहित अपनी ससुराल बेबर थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव गये थे,जो उनके घर से करीब 50 किलोमीटर है।श्राद्ध भोज कार्यक्रम के बाद गुरुवार सुबह वे पत्नी,11 वर्षीय बेटे ऋषभ और 6 वर्षीय बेटी स्कूटी से घर लौट रहे थे। गुरुवार सुबह आठ बजे जीटी रोड पर भोगांव थाना क्षेत्र में अरम सराय से कुछ ही मीटर आगे पहुंचे थे।रंजीत ने रोड़ की साइड से स्कूटी रोकी। इसके बाद वे टॉयलेट करने चले गये।बेटा ऋषभ स्कूटी के पास खड़ा रहा।मां और बेटी फूल तोड़ने चले गये।

पांच मिनट बाद रंजीत बापस लौटे और स्कूटी पर बैठकर पत्नी और बेटी के लौटने का इंतजार कर रहे थे।तभी भी पीछे से एक गैस टैंकर (HR 45 E 3947) आया और स्कूटी को रोंदते हुए आगे बढ़ गया। रंजीत और उनका बेटा ऋषभ टैंकर के पहिए के नीचे आ गये।घायल ऋषभ को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि रंजीत राठौर आलू के थोक व्यापारी थे,आढ़त भी चालते थे।पुलिस टैंकर चालक की तलाश में जुटी है।

More news