मैनपुरी में फूड पॉइजनिंग से 28 स्कूली बच्चे बीमार, 6 बच्चों की हालत गम्भीर,डीएम ने अस्पताल पंहुचकर जाना हाल
मैनपुरी में फूड पॉइजनिंग से 28 स्कूली बच्चे बीमार, 6 बच्चों की हालत गम्भीर,डीएम ने अस्पताल पंहुचकर जाना हाल

24 Jul 2025 |   146



आशुतोष यादव 

मैनपुरी।उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के बेवर क्षेत्र में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग से 28 बच्चे बीमार हो गये हैं।जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिला अस्पताल में पंहुचकर बच्चों का हाल जाना है।डीएम ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

बेवर क्षेत्र के किशनपुर गढ़िया गांव में संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालय में 164 बच्चे हैं।डॉ. भीमराव आंबेडकर स्वयं सहायता समूह द्वारा विद्यालय में भोजन बनवाया जाता है।बुधवार शाम छोले भटूरे बने थे।खाना खाने के बाद सभी बच्चे सोने चले गए।रात करीब 9 बजे अचानक बच्चों ने पेट दर्द की शिकायत की।प्रिंसिपल रागिनी पाल तुरंत उन्हें लेकर सीएचसी बेवर पहुंची।छह बच्चों की हालत गम्भीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गुरुवार सुबह अधिकारी बच्चों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे।डीएम अंजनी कुमार सिंह ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं और सीएमओ को बच्चों के इलाज का उचित प्रबन्धन के आदेश दिये हैं। 

मुख्य चिकित्साधिकारी आर.सी गुप्ता ने बताया कि सुबह जिला समाज कल्याण अधिकारी का उनके पास फोन आया कि सर्वोदय विद्यालय में बच्चे बीमार हो गए हैं। सूचना पर तत्काल एम्बुलेंस भेजकर बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 22 बच्चे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवर और छह बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी का इलाज चल रहा है। फूड पॉइजनिंग के शिकार बच्चों का कहना है कि खाने में सुडी और घुन थे और खाना खाने के बाद बच्चों को उल्टी दस्त होने लगे।

More news