आशुतोष यादव
मैनपुरी।उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के भोगांव थाना क्षेत्र के जमेयतगंज गांव में चोरो ने अनोखी वारदात को अंजाम दिया। घर में मौजूद युवती को इजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया और अलमारी और बक्से तोड़कर घहने समेट ले गये।घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
सुबह खेत पर गये थे परिवार के लोग
सुशील कुमार सोमवार सुबह मां मीरा के साथ खेत में चारा काटने गये थे।घर में उनकी 25 वर्षीय बहन सुमन और बाबा रामचंद्र मौजूद थे।तभी दो अज्ञात चोर घर में घुस आये।चोरो ने सुमन को इंजेक्शन लगाकर बेहोश किया और अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर हजारों के सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गये।
पुलिस बोली-जल्द होगा खुलासा
कुछ देर बाद ज़ब सुशील और उसकी मां घर लौटे तो सुमन ने होश में आकर घटना की जानकारी दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडे ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।