आशुतोष यादव
मैनपुरी।उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र में टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देकर लोगों का माल चोरी करने वाले गिरोह का करहल पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी और टीम ने कार्रवाई की।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त करने वाले टेंपो,नकली नोटों की गड्डियां,दवाइयों का पत्ता,चोरी की अंगूठी,कुंडल,मंगलसूत्र और 4500 रुपए बरामद किए हैं।
पुलिस ने सुनील पुत्र प्रेम शंकर निवासी ग्राम बादरी पूठ थाना बसरेहर इटावा,गणेश पुत्र तेजपाल निवासी बवाना नई दिल्ली हाल निवासी कल्ली रोड बसरेहर और शेर सिंह पुत्र राजू निवासी बालिका इंटर कॉलेज के पास कस्बा बसरेहर इटावा को धरदबोचा।पूछताछ में आरोपियों ने दोनों वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
बताते चलें कि बीते 16 जुलाई को कस्बा करहल में मालती देवी के साथ टप्पेबाजों ने धोखाधड़ी करते हुए फर्जी रूपयो के का बंडल दिखाकर उसके कुंडल उतरवा लिए थे।इस गिरोह ने तीन दिन बाद 21 जुलाई को इसी गिरोह ने कंचनपुर की मोहर श्री देवी को रुमाल से बेहोश कर उनके कुंडल, अंगूठी और मंगलसूत्र चुरा लिए थे।दोनों घटनाओं में करहल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।