आशुतोष यादव
मैनपुरी।घिरोर कस्बा ओंछा के एटा रोड स्थित लखौरा मोड़ पर शनिवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि बाइक चला रहा युवक घायल हो गया।घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया,जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
मिली जानकारी के अनुसार घिरोर थाना क्षेत्र के बल्लमपुर निवासी ममता देवी (35) पत्नी नीरेश कुमार शनिवार शाम लगभग 5 बजे अपने भतीजे अतुल कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी बुर्रा कोतवाली सदर के साथ बाइक से औंछा दवा लेने जा रही थीं।तभी एटा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने लखौरा मोड़ पर बाइक में टक्कर मार दी।हादसे में ममता देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे अतुल कुमार को मामूली चोटें आईं। दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने विरोध में जाम लगा दिया।करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा।
सूचना पर थाना ओंछा प्रभारी अनुज चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।