आजमगढ़।उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई।यहां एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच तक पहुंच गया।लगभग पांच मिनट तक शख्स ड्रामा करता रहा,मंच पर पहुंचा शख्स पुलिसकर्मियों को परेशान करता रहा। इसके बाद इस शख्श को उस एरिया से बाहर ले जाया गया।समाजवादी पार्टी की तरफ से आरोप लगाया गया कि यह अखिलेश के कार्यक्रम को खराब करने की साजिश थी।
इस घटना से जुड़े कई वीडियो भी सोशल वीडियो पर सामने आए हैं।वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच तक पहुंच जाता है।पुलिसकर्मी उसे रोकने की कोशिश करते हैं,लेकिन वह उन्हें धक्का मारते हुए आगे निकल जाता है।इसके बाद पुलिसकर्मी उसे पकड़ने आते हैं तो वह मंच पर बैठ जाता है फिर लेट जाता है। इसके बाद उसे बाहर ले जाया जाता है। वह लगभग पांच मिनट तक कार्यक्रम में रुकावट डालता है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने भाषण में कहा कि सबसे ज्यादा मुस्लिम,आदिवासी उत्तर प्रदेश में असुरक्षित हैं। अखिलेश ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये प्राइमरी स्कूल बंद कर रहे हैं,ये स्कूल अभी पांच हजार हैं, फिर पांच हजार बंद करेंगे,गरीबों से शिक्षा छीनना चाहते हैं,स्कूल चार किलोमीटर दूर है तो कितने गरीब अपनी बेटियों को स्कूल भेज पाएंगे।
अखिलेश यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये एक नई व्यवस्था लेकर आए,आउटसोर्स व्यवस्था। इसमें आरक्षण नहीं है।हमने कहा था कि आउटसोर्स व्यवस्था खत्म करेंगे,आउटसोर्स हमें पक्की नौकरी नहीं देता,आउटसोर्स की व्यवस्था खत्म करके सरकारी नौकरी की व्यवस्था करेंगे। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी वाले ड्रोन दीदी बना रहे हैं। समाजवादी लोग आएंगे तो फौज को मजबूत बनाने के लिए टेक्नोलॉजी करेंगे और अग्निवीर व्यवस्था खत्म करेंगे।
अखिलेश यादव ने अपनी तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने जो लैपटॉप बांटे थे,वो अभी खराब नहीं हुए हैं। वहीं उन्होंने बीजेपी पर खराब टैबलेट देने का आरोप लगाया। अखिलेश ने सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने तीन हजार रुपये देने और 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा भी किया।