गजब:पुलिस रात भर लेती रही टोह,भोर होते ही किया एनकाउंटर, दो बदमाशों को लगी गोली, पांच गिरफ्तार
गजब:पुलिस रात भर लेती रही टोह,भोर होते ही किया एनकाउंटर, दो बदमाशों को लगी गोली, पांच गिरफ्तार

02 Jul 2025 |   41



 

संतकबीरनगर।उत्तर प्रदेश में पुलिस का लगातार एनकाउंटर और हॉफ एनकाउंटरों का सिलसिला जारी है।संतकबीरनगर में पुलिस रात भर बदमाशों की टोह लेती रही।बुधवार की भोर में  बेलहर क्षेत्र के अकोलही बाग के पास अंतरजनदीय वाहन चोर गिरोह के चोरों का पुलिस ने एनकाउंटर किया।इसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी।पुलिस टीम ने घेराबंदी कर भाग रहे पांच बदमाशों को दबोच लिया।मौके से पुलिस टीम ने दो तमंचा,खोखा,कारतूस और चोरी की बोलेरो और‌ पिकअप में लदी सात बकरियों को बरामद किया है।

एसपी संदीप कुमार मीना के मुताबिक सूचना के आधार पर बेलहर थानाध्यक्ष श्याम मोहन,कोतवाल पंकज कुमार पांडेय और एसओजी की संयुक्त टीम ने बेलहर क्षेत्र के अकोलही के पास बुधवार सुबह लगभग 4:20 बजे वाहनों की चेकिंग कर रही थी।इसी दौरान गुजरी बोलेरो और बकरियां लदी पिकअप को उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के बाएं पैर में गोली लगी है।पुलिस ने घेराबंदी करके अंतरजनदीय वाहन चोर गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया।

मुठभेड़ में गोली से घायल बदमाशों की पहचान शहनवाज निवासी ऊनगिलिया थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ और जैनुद्दीन निवासी सैदगोरारी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर के रूप में हुई। इनके पास से 315 बोर का तमंचा, दो खोखा और दो कारतूस बरामद हुआ। इसके अलावा तीन अन्य की पहचान गैंग के सदस्य चंदू निवासी सहाबुद्दीनपुर थाना करौंदीकला जनपद सुल्तानपुर, सूरज निवासी परशुरामपुर थाना करौंदीकला जनपद सुल्तानपुर और अनमोल निवासी जोलियहवा थाना सरैया जनपद जौनपुर के रूप में हुई है।

गोली से घायल दोनों बदमाशों को सीएचसी मेंहदावल में भर्ती कराया गया है,जहां उनका इलाज चल रहा है। पूछताछ में पता चला कि बरामद बोलेरों को वाहन चोर गिरोह ने 25 मई 2025 को बेलहर कला थाना क्षेत्र के जंगलबेलहर से चुराया था। जबकि बरामद पिकअप को बलिया से चोरी किया था। एएसपी सुशील कुमार सिंह और सीओ मेंहदावल सर्वदवन सिंह ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। पुलिस पकड़े गए वाहन चोर गिरोह के चोरों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।

More news