एनडीए के 9 विधायक छोड़ देंगे योगी सरकार का साथ, अपना दल के बागियों ने बनाया नया मोर्चा,टूट का संकट
एनडीए के 9 विधायक छोड़ देंगे योगी सरकार का साथ, अपना दल के बागियों ने बनाया नया मोर्चा,टूट का संकट

02 Jul 2025 |   45



 

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले एनडीए की सहयोगी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की अपना दल सोनेलाल पार्टी में बड़ी टूट का संकट मंडरा रहा है।अपना दल के बागी नेताओं ने मंगलवार को अपना मोर्चा के नाम से नये फ्रंट का ऐलान कर दिया है।मोर्चा के संयोजक ब्रजेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने दावा किया कि उनका मोर्चा ही असली अपना दल है और जल्द ही वो एनडीए के साथ गठबंधन में शामिल हो जाएंगे।

लखनऊ में आयोजित एक प्रेस वार्ता में अपना मोर्चा के संयोजक ब्रजेंद्र पटेल ने कहा कि उनके संपर्क में नौ विधायक है,जल्द ही वो इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे,इसके बाद वो एनडीए गठबंधन में शामिल होंगे।ब्रजेंद्र ने कहा कि बीजेपी से बात होने के बाद नौ विधायक भी उनके साथ आ जाएंगे और अपना मोर्चा और मज़बूत होगा।

ब्रजेंद्र पटेल ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर भी कई गंभीर आरोप लगाए।ब्रजेंद्र ने कहा कि अनुप्रिया ने अपना दल (सोनेलाल) पार्टी को हाईजैक कर लिया है।साल 2017 में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने मेहनत से ये पार्टी बनाई थी,लेकिन अनुप्रिया पटेल ने पार्टी को हाईजैक कर अपने ही पति को अपना दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया। इसके बाद दस सालों से दल में कोई चुनाव भी नहीं होने दिया है,जिन लोगों ने पार्टी को बनाने में मेहनत की उन्हें अपमानित करके निकाल दिया गया।

ब्रजेंद्र पटेल ने अनुप्रिया पटेल पर परिवारवादी होने का आरोप लगाया और कहा कि ब्रजेंद्र ने कहा कि हम अभी भी एनडीए में है। ब्रजेंद्र ने कहा कि अनुप्रिया पटेल की वजह से कुर्मी समाज का इस पार्टी से मोहभंग हो गया है,उनकी पार्टी के नौ विधायक और पूरा कुर्मी समाज अब हमारे साथ है। ब्रजेंद्र ने पार्टी के संस्थापक सोनेलाल पटेल की मौत पर को लेकर भी आशंका जाहिर की और इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की।

बता दें कि यूपी में पंचायत चुनाव से पहले कुर्मी समाज का नया मोर्चा बनने से अनुप्रिया पटेल की दिक्कतें बढ़ सकती है। इसका असर आने वाले विधानसभा चुनाव पर भी देखने को मिल सकता है।

More news