सीएम के शपथ ग्रहण से पहले छावनी बनेगी दिल्ली, 25 हजार सुरक्षाकर्मियों की होगी तैनाती, AI कैमरे करेंगे निगरानी
सीएम के शपथ ग्रहण से पहले छावनी बनेगी दिल्ली, 25 हजार सुरक्षाकर्मियों की होगी तैनाती, AI कैमरे करेंगे निगरानी

19 Feb 2025 |  23





नई दिल्ली।रामलीला मैदान में गुरुवार को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए शहर के मध्य,उत्तर और न‌ई दिल्ली क्षेत्रों में 25,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।अर्धसैनिक बलों की 15 से अधिक कंपनियां कड़ी निगरानी रखेंगी।सीएम के शपथ ग्रहण समारोह दोपहर करीब 12 बजे आयोजित किए जाने की उम्मीद है।भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

स्नाइपर की भी होगी तैनाती

मिली जानकारी के अनुसार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।रामलीला मैदान और उसके आसपास अर्धसैनिक बलों के साथ 5,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। 2,500 से अधिक रणनीतिक बिंदुओं की पहचान की है,जहां भारी तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।दिल्ली पुलिस पिछले दो दिन से इस आयोजन की तैयारी कर रही है।कमांडो,त्वरित प्रतिक्रिया दल,पीसीआर वैन, एसडब्लयूएटी (स्वाट) टीम को रणनीतिक स्थानों पर तैनात की जाएगी,जबकि स्नाइपर पास की ऊंची इमारतों पर तैनात किए जाएंगे।

एआई कैमरे से रखी जाएगी नजर

चेहरे की पहचान करने वाले कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गली-मोहल्ले पर नजर रखी जाएगी।यातायात को सुभाष पार्क टी-पॉइंट, राजघाट,दिल्ली गेट,आईटीओ,अजमेरी गेट,रणजीत सिंह फ्लाईओवर,डीडीयू मार्ग लाल बत्ती और झंडेवालान के गोल चक्कर से परिवर्तित किया जाएगा।गुरुवार सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक बहादुर शाह जफर मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक), अरुणा आसिफ अली रोड, मिंटो रोड, कमला मार्केट से हमदर्द चौक, रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट और अजमेरी गेट से कमला मार्केट और आसपास के इलाकों में यातायात परिवर्तन के साथ पाबंदी लगाई जा सकती है।नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए पहाड़गंज की तरफ के रास्ते का उपयोग करना पड़ेगा।अजमेरी गेट की ओर जाने से बचें।

More news