
नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय मॉरीशस दौरे से पहले कहा कि उनकी यात्रा दो देशों की दोस्ती की नींव को और मजबूत करेगी।वह मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र राम गुलाम के निमंत्रण पर मंगलवार की सुबह मॉरीशस की राजधानी पहुंचेंगे।पीएम मोदी बुधवार को देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।भारतीय नौसेना के एक जहाज के साथ भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी भी समारोह में भाग लेगी।
पीएम मोदी ने अपनी माॅरीशस यात्रा को लेकर सोमवार शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि कल से मैं मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहा हूं,जहां मैं उनके 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लूंगा,मैं अपने मित्र और प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से मिलने के लिए उत्सुक हूं,मैं वहां भारतीय समुदाय से बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि मॉरीशस एक करीबी समुद्री पड़ोसी और हिंद महासागर का एक प्रमुख साझेदार है,हम साझा मूल्यों और गहरे सांस्कृतिक संबंधों से जुड़े हुए हैं,मेरी यात्रा हमारी दोस्ती की नींव को और मजबूत करेगी और भारत-मॉरीशस संबंधों में एक उज्जवल अध्याय जोड़ेगी। बता दें कि यह पीएम मोदी की 2015 के बाद पहली मॉरीशस यात्रा है। पीएम मोदी की वर्तमान यात्रा से विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
पिछले महीने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने देश की संसद को प्रधानमंत्री मोदी की आगामी यात्रा के बारे में जानकारी दी थी। राम गुलाम ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे सदन को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरे निमंत्रण पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे राष्ट्रीय दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि बनने पर सहमति व्यक्त की है।
मॉरीशस के पीएम ने कहा कि यह वास्तव में हमारे देश के लिए एक विशेष सम्मान की बात है कि हम ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की मेजबानी कर रहे हैं, जो अपने व्यस्त कार्यक्रम और हाल ही में पेरिस और अमेरिका की यात्रा के बावजूद हमें यह सम्मान दे रहे हैं, वह हमारे विशेष अतिथि के रूप में यहां आने के लिए सहमत हुए हैं।पीएम मोदी की यात्रा हमारे दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का प्रमाण है।
|