बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही विक्की कौशल की फिल्म छावा,5 दिन में कमा लिए इतने नोट,अक्षय कुमार की तीन फिल्मों को चटाई धूल
बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही विक्की कौशल की फिल्म छावा,5 दिन में कमा लिए इतने नोट,अक्षय कुमार की तीन फिल्मों को चटाई धूल

18 Feb 2025 |  81





नई दिल्ली।विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ मार रही है।छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।विक्की कौशल संभाजी महाराज के किरदार में दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।छावा बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट बटोर रही है और रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है।छावा को केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विश्वभर में खूब पसंद किया जा रहा है।चार दिन में फिल्म छावा ने अक्षय कुमार की तीन फिल्मों को धूल चटा डाली है।

छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।फिल्म के प्रोडक्शन हाउस की मानें तो विक्की कौशल की फिल्म ने पहले दिन भारत में 33.1 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 39.3 करोड़,तीसरे दिन 49.03 करोड़ और चौथे दिन 24.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं अब पांचवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं।सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म छावा ने पांचवें दिन अब तक (शाम 6 बजे) 8.57 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।पांचवें दिन की कमाई के साथ फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है।छावा के पांच दिनों का कुल कलेक्शन अब 154.1 करोड़ रुपए हो गया है।
महाराष्ट्र में छावा को जबरदस्त दर्शक मिल रहे हैं और इसका ग्राफ ऊपर की ओर बढ़ रहा है।

बता दें कि छावा 2025 में बॉलीवुड की पहली 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है।आज को छोड़िए कल सोमवार तक चार दिनों में छावा ने दुनियाभर में 208.14 करोड़ की कमाई की है।छावा ने 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 5 बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों जॉली एलएलबी 2 (200.64 करोड़), सिंघम रिटर्न्स (201 करोड़), पैडमैन (203.05 करोड़), केसरी (205.54 करोड़) और बद्रीनाथ की दुल्हनिया (206.95 करोड़) की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है।लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म छावा को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है।फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी हैं।इसके अलावा अक्षय खन्ना,आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी फिल्म का हिस्सा हैं।

More news