
वाराणसी।प्रयागराज महाकुंभ में भारी भीड़ के बीच आध्यात्मिक नगरी काशी में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। काशी विश्वनाथ धाम में हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है।ऐसा ही एक रिकॉर्ड चढ़ावे का है।इन एक महीनों में काशी विश्वनाथ धाम में रिकॉर्ड चढ़ावा चढ़ा है।सोने चांदी की बात ही छोड़िए करोड़ों रुपये का दान आ चुका है।ये पैसे बाबा विश्वनाथ के हुंडी में चढ़ाए गए हैं,जिनकी काउंटिंग की जा रही है।
श्री काशी विश्वनाथ मुख्य तीर्थ क्षेत्र के एसडीएम शम्भू कुमार ने बताया कि महाकुंभ के दौरान भक्त बाबा विश्वनाथ को दिल खोलकर दान द रहे हैं। उन्होंने बताया कि अकेले हुंडी में ही बाबा को 7 करोड़ रुपये से अधिक का चढ़ावा चढ़ाया गया है। भीड़ के कारण पैसों की पूरी कांउटिंग नहीं हो पाई है।दान में मिले सोने,चांदी और अन्य धातुओं का हिसाब भी नहीं हो पाया है।अनुमान है कि ये दान भी नया रिकॉर्ड कायम करेगा।
महाकुंभ से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आध्यात्मिक नगरी काशी पहुंच रही है,जो अपने आप में रिकॉर्ड है।मंदिर प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक 11 जनवरी से 11 फरवरी के बीच डेढ़ करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया है। श्रद्धालुओं की ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अनुमान है कि प्रतिदिन 7 से 8 लाख श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर रहे हैं।
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि भारी भीड़ के बीच भक्तों के सहूलियत के लिए सुगम दर्शन के साथ अन्य आरती के टिकट निरस्त कर दिए गए है।मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए मंदिर प्रशासन लगातार व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा है ताकि भक्त लाइन में लगकर आसानी से दर्शन कर सकें।
|