सीएम योगी आज आएंगे नोएडा,इन इलाकों में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन*
सीएम योगी आज आएंगे नोएडा,इन इलाकों में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन*

08 Mar 2025 |  38




नोएडा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के दौरे पर आ रहे हैं।सीएम कई बुनियादी ढांचे और आईटी परियोजनाओं की आधारशिला रखने और प्रमुख सार्वजनिक सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे। सीएम साठा चौरासी गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।इस दौरान कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।

नोएडा पुलिस की तरफ से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, सेक्टर-93, 128, 132, 142, 143, 144, 145, 146, एक्सपो मार्ट, शारदा यूनिवर्सिटी के आसपास, एलजी गोलचक्कर,परी चौक, आईएफएस विला गोलचक्कर,पी 3,एच्छर चौक,होंडा सीएल, नटमढ्या गोलचक्कर सेक्टर-36 गोल चक्कर,सुपर टेक, नारायणा गोलचक्कर, जू० वन गोलचक्कर,हायर कम्पनी गोलचक्कर और दादरी क्षेत्र के एनटीपीसी मार्ग, दादरी सिकन्दराबाद मार्ग आदि के आसपास सुरक्षा के मद्देनजर अल्प समय के लिए वाहनों का आवागमन डायवर्जन किया जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी शनिवार को मुख्यमंत्री माइक्रोसॉफ्ट के नए परिसर की आधारशिला रखेंगे, जो सेक्टर 145 में पांच एकड़ में फैला हुआ है। सीएम सेक्टर 132 में आईटी फर्म MAQ की नई बिल्डिंग और सिफी के आईटी कैंपस का भी दौरा करेंगे जो पांच एकड़ में फैला हुआ है।आईटी परियोजनाओं के अलावा सीएम नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर 146 और सेक्टर 135 में बनने वाले दो अंडरपास की आधारशिला भी रखेंगे।

उद्घाटन की जाने वाली एक अन्य परियोजना 228 करोड़ रुपये की गंगा जल परियोजना है,जिसका उद्देश्य सेक्टर 130 और 135 सहित एक्सप्रेस-वे के साथ आवासीय क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है।

सीएम योगी उन किसानों के लिए नई योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं,जिनकी ज़मीन जिले के विकास के लिए अधिग्रहित की गई थी।नोएडा प्राधिकरण ने आवासीय क्षेत्रों और मुआवज़े की मांग से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए 10 गांवों में सर्वे किया है।

सीएम योगी नोएडा में 200 एमएलडी तृतीयक उपचार संयंत्र का उद्घाटन करेंगे,जो अपशिष्ट जल उपचार में सुधार करेगा और पानी की गुणवत्ता को बढ़ाएगा।दौरे के बाद सीएम ग्रेटर नोएडा और दादरी जाएंगे।यहां सीएम महाराणा प्रताप की एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे और एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।

More news