
मथुरा।उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार सुबह मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय गिरोह छैमार का सरगना एक लाख का इनामी दुर्दांत बदमाश फ़ाती उर्फ असद ढेर हो गया है।मथुरा डीआईजी/एसएसपी शैलेश पांडे के नेतृत्व में दुर्दांत अपराधी फाती को ढेर किया गया।फाती मथुरा से वांछित चल रहा था।
दरअसल रविवार की सुबह हाईवे थाना क्षेत्र में पुलिस और दुर्दांत बदमाश फाती उर्फ असद के बीच भुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में फाती को गोली लग गई। घायल अवस्था में इसे अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया।
फाती हापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर का रहने वाला था।इसके खिलाफ तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे।फाती पर लूट, डकैती और हत्या के कई ज्ञात मुकदमे दर्ज थे।फाती के पर यूपी,राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में भी कई मुकदमें दर्ज थे। पुलिस ने फाती पर एक लाख तक का इनाम घोषित किया हुआ था।उत्तर प्रदेश पुलिस की अपराध उन्मूलन के मामले में इस मुठभेड़ को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
|