ठेका बंद नहीं हुआ तो दुकान में आग लगाकर करूंगी आत्महत्या
ठेका बंद नहीं हुआ तो दुकान में आग लगाकर करूंगी आत्महत्या

08 Mar 2025 |  44





शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने शराब की दुकान के विरोध में प्रदर्शन किया।महिलाओं ने सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी की। शहर के घनी आबादी वाले थाना आरसी मिशन क्षेत्र के रेती रोड में लोग कई दिनों से शराब के ठेके की वजह से परेशानी का सामना कर रहे थें। शनिवार को महिलाओं ने ठेका हटाने की मांग को लेकर सड़क पर उतर गईं।

महिलाओं का आरोप है कि रोजाना ठेके पर शराब पीकर शराबी गाली-गलौज करते है,राहगीरों को परेशान करते हैं और महिलाओं पर फबत्तियां कसते हैं।कई बार मामला इतना बढ़ जाता है कि मारपीट की नौबत आ जाती है और बवाल की स्थिति बन जाती है।

एक महिला ने कहा कि ये हमने इसलिए जाम किया है, क्योंकि कल दारु पीने के बाद हमारे घर पर कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग की।पांच सलों से लगातार हमलोग परेशान हो रहे हैं। आठ बजे के करीब ये घटना हुई है।हमारी मांग है कि ठेका सील होना चाहिए या बंद हो चाहिए। आज के बाद ठेका खुलेगा नहीं और अगर खुला तो हम उसमे आग लगाकर आत्महत्या कर लेंगे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पंहुचा। प्रशासन ने महिलाओं की मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने प्रदर्शनकारियों को शराब की दुकान हटाने का आश्वासन दिया।कहा कि जल्दी ही दुकान हट जाएगी।

More news