भाजपा विधायक केतकी सिंह के बयान पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन,कहा- उनके दिमाग में मुसलमानों के खिलाफ नफरत
भाजपा विधायक केतकी सिंह के बयान पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन,कहा- उनके दिमाग में मुसलमानों के खिलाफ नफरत

11 Mar 2025 |  18




बरेली।बलिया के बांसडीह से भारतीय जनता पार्टी की विधायक केतकी सिंह के बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

मौलाना शहाबुद्दीन ने मंगलवार को कहा कि बलिया के बांसडीह से भाजपा विधायक केतकी सिंह का बयान घोर निंदनीय है।इस देश में चंद दिनों से नफरत भरे बयान देने की आदत पड़ गई है,उनका ये बयान नासमझी, नादानी और अज्ञानता पर आधारित है।मौलाना ने कहा कि अस्पताल को हिंदू मुस्लिम में बांटा जाएगा तो फिर बेसिक शिक्षा के स्कूल, माध्यमिक शिक्षा के कॉलेज और उच्च शिक्षा के विश्वविद्यालयों में भी अलग-अलग बंटवारा करना पड़ेगा। ये सिलसिला इतना लंबा होगा, जो न संभलने वाला होगा।

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि बहुत सारे मुस्लिम और इसाई देश है,जहां पर कोई भेदभाव या तफरीक व इम्तियाज की कोई बात नहीं है।खुद हमारे भारत में भी कोई भी इस तरह की भेदभाव फैलाने वाली बात नहीं है। मौलाना ने कहा कि विधायक की बातों से जाहिर होता है कि उनके दिलो-दिमाग में मुसलमानों के खिलाफ बहुत नफरत भरी हुई है, जबकि वो सबकी विधायक हैं,किसी एक संप्रदाय की नहीं, उनको सद्भाव और भाईचारे की बात करनी चाहिए।

बता दें कि भाजपा विधायक केतकी सिंह ने कहा था कि बलिया मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए अलग वार्ड बनाना चाहिए, जिससे हिंदू सुरक्षित रह सकें।इसी बयान पर मौलाना ने केतकी सिंह पर निशाना साधा है।

More news