यूपी के क‌ई शहरों में होली के दिन नमाज के समय में बदलाव,एडवाइजरी जारी
यूपी के क‌ई शहरों में होली के दिन नमाज के समय में बदलाव,एडवाइजरी जारी

07 Mar 2025 |  33



ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी


लखनऊ।उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अगले हफ्ते जुमे की नमाज़ का समय बदला गया है।लखनऊ और संभल समेत यूपी के शहरों में जुमे की नमाज़ दोपहर 2 बजे के बाद पढ़ी जाएगी।इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की तरफ से इस संबंध में एडवाइजरी की गई है।जुमे की नमाज़ का समय बदलने की वजह ये है कि 14 मार्च यानी जुमे के दिन ही होली का त्यौहार भी है।

मौलाना खालिद रशीद ने जारी की एडवाइजरी

इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया के चेयरमैन तथा ईदगाह के पेश इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि इस बार 14 मार्च को होली है और जुमा भी है। सभी मस्जिदों से अपील है कि जिन मस्जिदों में जुमे की नमाज़ का टाइम 12:30 से एक बजे है,वहां नमाज का टाइम एक घंटे बढ़ा दिया जाए।मुसलमान कोशिश करें कि अपने मोहल्ले में नमाज़ पढ़ें।

लखनऊ ईदगाह में भी जुमे की नमाज का बदला टाइम

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने लखनऊ ईदगाह में भी जुमे की नमाज़ का टाइम बदल दिया है। मौलाना ने कहा कि दोपहर 12:45 पर होने वाली जुमे की नमाज़ होली की वजह से अब दो बजे होगी। होली के दिन नमाज बदले हुए समय पर होगी।

More news