लोकसभा चुनाव के बाद आज पहली बार रामनगरी आएंगे सीएम योगी
लोकसभा चुनाव के बाद आज पहली बार रामनगरी आएंगे सीएम योगी

06 Aug 2024 |  131




अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौर पर रामनगरी अयोध्या आएंगे।सीएम योगी मंगलवार और बुधवार रामनगरी में रहेंगे।अयोध्‍या के भदरसा में एक नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म और मुख्‍य आरोपी के समाजवादी पार्टी (सपा) से ताल्लुक होने के मामले को लेकर मचे हल्ले के बीच सीएम का रामनगरी दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बता दें कि सीएम योगी लोकसभा चुनाव का नतीजा आने के बाद पहली बार रामनगरी आ रहे हैं।चुनाव नतीजे चार जून को आए थे। इस तरह दो महीने बाद सीएम का रामनगरी में आगमन हो रहा है।देखने वाली बात यह है कि आखिर सीएम के इस दौरे से किस तरह की रणनीति को पार्टी साधने की कोशिश कर रही है।

सीएम योगी का जानें पूरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से मंगलवार को रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे,जिसके बाद सीएम शाम 4 बजे हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन करेंगे।

सीएम योगी शाम 5.15 बजे आयुक्त सभागार में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

सीएम योगी शाम 6.50 बजे सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। सीएम विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।

रात 8.30 से 9 बजे तक सरयू अतिथि गृह में संतों के साथ बैठक करने के बाद सीएम योगी यहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे।

7 अगस्त को सीएम योगी सरयू अतिथि गृह से ब्रह्मलीन परमहंस रामचन्द्र दास महाराज की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।इसके बाद दिगंबर अखाड़ा में ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और भंडारा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

इन कार्यक्रमों के बाद सीएम योगी अयोध्या से अंबेडकर नगर के लिए प्रस्थान करेंगे।

अयोध्या के भदरसा में पिछड़ी जाति की 12 वर्षीय बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है। मुख्य आरोपी भदरसा से सपा नगर अध्यक्ष मोईद खान के जेल जाने के बाद से विपक्ष खामोश है।मोईद खान का पहले भी आपराधिक गतिविधियों का एक लंबा इतिहास है।क्षेत्र में राजनीतिक प्रभाव से मोईद खान के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती थी,लेकिन नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में योगी सरकार ने मोईद खान पर बड़ी कार्रवाई की है।मोईद खान की बेकरी को ध्वस्त कर दिया गया है।मोईद खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।बता दें कि 12 साल में मोईद खान के खिलाफ की गई यह पहली बड़ी कार्रवाई है।

More news