कानपुर में लगातार गंगा के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी,खाली कराया गया नदी के किनारे का इलाका
कानपुर में लगातार गंगा के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी,खाली कराया गया नदी के किनारे का इलाका

18 Jul 2024 |  69




कानपुर।पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भीषण बारिश से कानपुर में गंगा नदी के जलस्तर लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालात इस कदर भयावह होते जा रहे हैं कि गंगा के आसपास रहने वाले लोगों को वहां से निकाल लिया गया है।गंगा का जलस्तर इतना ऊपर आ गया है कि गंगा के किनारे किसानी करने वाले लोगों का काफी नुकसान हुआ है।बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बाढ़ का कहर जारी है।बारिश से जुड़ी घटनाओं में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।यूपी के कम से कम 13 जिले ऐसे हैं जो कहीं न कहीं बाढ़ का सामना कर रहे हैं।

सरसैया घाट पर गुरुद्वारे के निचले हिस्से में भरा गंगा का पानी

कानपुर में आई बाढ़ ने किसानों के लिए मुसीबत पैदा कर दी है।बाढ़ से फसलें डूब गई हैं।सरसैया घाट पर बने गुरुद्वारे के निचले हिस्से में भी गंगा का काफी पानी भर गया है।गुरुद्वारे का निचला हिस्सा लगभग गंगा में डूब गया है। हालांकि घाट पर रहने वाले लोगों ने बताया कि गुरुद्वारे की बनावट ही ऐसी है कि जैसे ही गंगा का जलस्तर बढ़ता है वैसे ही गुरुद्वारे का निचला हिस्सा गंगा में डूब जाता है।

यूपी के गोरखपुर में राप्ती नदी खतरे के निशान के ऊपर

उत्तर प्रदेश के 13 जिले लखीमपुर खीरी,कुशीनगर, शाहजहांपुर,बाराबंकी,सिद्धार्थनगर,बलिया,गोरखपुर,उन्नाव, देवरिया,हरदोई,अयोध्या,बदायूं और महाराजगंज बाढ़ प्रभावित हैं।राप्ती नदी गोरखपुर में,बूढ़ी राप्ती नदी सिद्धार्थनगर में और कुआनो नदी गोंडा में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

More news