यूपी में भाजपा की हार पर मंथन जारी,जेपी नड्डा के बाद अब पीएम मोदी से मिले भूपेंद्र चौधरी
यूपी में भाजपा की हार पर मंथन जारी,जेपी नड्डा के बाद अब पीएम मोदी से मिले भूपेंद्र चौधरी

17 Jul 2024 |  68




न‌ई दिल्ली।उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद लगातार सियासी हलचल बनी हुई है।यूपी के भाजपा नेताओं का पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात दौर जारी है।यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आज बुधवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।ये मुलाकात लगभग एक घंटे चली।

भूपेंद्र चौधरी ने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर कारणों की जानकारी दी।पीएम के साथ मुलाकात के दौरान भूपेंद्र चौधरी ने यूपी में खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी ली है।इससे पहले भूपेंद्र चौधरी ने कल मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व यूपी में हार के कारणों की तलाश में जुटा है।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी कल मंगलवार जेपी नड्डा से मुलाकात कर खराब प्रदर्शन पर फीडबैक दिया। बताया जा रहा है कि यूपी से जुड़े अन्य प्रमुख नेताओं से भी अलग-अलग मुलाकात के जरिए केंद्रीय नेतृत्व फीडबैक लेगा।

कल मंगलवार यूपी से आए दोनों नेताओं ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अलग-अलग मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक मुलाकात के दौरान नड्डा को दिए अपने रिपोर्ट में पार्टी की हार के लिए उनकी ओर से चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और स्थानीय प्रशासन द्वारा भाजपा के खिलाफ काम को बताया गया।साथ ही रिपोर्ट में बताया गया कि यूपी प्रशासन की कार्यशैली से पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी हुई है।यही वजह है कि कार्यकर्ता चुनाव के दौरान सक्रिय नहीं दिखे।साथ ही यह भी शिकायत की गई कि प्रशासन द्वारा समर्थक वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया। इस पूरे मामले में प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं की गई।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने केंद्रीय नेतृत्व को बताया कि एक खास पैटर्न के तहत हर सीट पर पार्टी का वोट कम किया गया।

More news