पेपर लीक विवाद के बीच NEET-UG काउंसलिंग स्थगित, नई तारीख की जल्द होगी घोषणा
पेपर लीक विवाद के बीच NEET-UG काउंसलिंग स्थगित, नई तारीख की जल्द होगी घोषणा

06 Jul 2024 |  74





न‌ई दिल्ली।नीट परीक्षा शुरुआत से ही विवादों में घिरी हुई है। बड़ी संख्या में टॉपर्स और ग्रेस मार्क्स के बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे तक पहुंच गया है।एनटीए ने 23 जून को इसका री एग्जाम करवाया था।आज 6 जुलाई से नीट-यूजी की काउंसलिंग होनी थी,लेकिन काउंसलिंग को अब स्थगित कर दिया गया है।अब जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी।अगले आदेश तक काउंसलिंग को स्थगित कर दिया गया है।

एनटीए की तरफ से करवाए गए नीट परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद से ही लगातार विवाद चल रहा है। 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, जिसके बाद धांधली का मामला उठने लगा।सुप्रीम कोर्ट ने 23 जून को री-परीक्षा करवाया था। 1563 स्टूडेंट्स में से सिर्फ 813 स्टूडेंट्स ने ही फिर से परीक्षा दी थी,जिन स्टूडेंट्स ने री-परीक्षा पास कर लिया है उनकी काउंसलिंग होनी है,लेकिन आज होने वाली काउंसलिंग स्थगित हो गई है।

बता दें कि इस साल नीट परीक्षा में 67 उम्मीदवारों ने टॉप किया था,जबकि पिछले साल सिर्फ दो टॉपर्स थे।वहीं एनटीए ने समय की बर्बादी की बात कहते हुए 1500 से ज्यादा छात्रों को ग्रेस मार्क्स भी दिए थे,जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 23 जून को दोबारा परीक्षा करवाए जाने का विकल्प दिया था।

मेडिकल के लिए प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में कई गड़बड़ियों की बात सामने आई है। 24 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी,जिसमें छात्रों को ज्यादा नंबर दिए जाने का आरोप लगा था।आरोप ये भी लगा कि कई उम्मीदवारों के नंबरों को गलत तरीके से घटाया और बढ़ाया गया,जिससे उनकी रैंक प्रभावित हुई।वहीं छह केंद्रों पर परीक्षा में होने वाली देरी की वजह से समय की बर्बादी की भरपाई के लिए 1,500 से ज्यादा छात्रों को ग्रेस मार्क्स भी दिए गए थे,जिसके बाद बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन भी हुए।

More news