नीट पीजी परीक्षा पर बड़ी अपडेट, 11 अगस्त को दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
नीट पीजी परीक्षा पर बड़ी अपडेट, 11 अगस्त को दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

05 Jul 2024 |  57




नई दिल्ली।नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने नीट पीजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट की नई परीक्षा का ऐलान कर दिया है।अब नीट पीजी की परीक्षा 11 अगस्त को दो शिफ्ट में होगी।बता दें कि एमडी,एमएस और अन्य पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट पीजी परीक्षा का आयोजन किया जाता है।इस साल की नीट पीजी परीक्षा 23 जून को आयोजित की जानी थी,लेकिन परीक्षा की तारीख से एक दिन पहले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने परीक्षा स्थगित कर दी थी।देश में नीट और यूजीसी नेट 2024 पेपर लीक आरोप के चलते मंत्रालय ने यह निर्णय लिया था।

टाइम बाउंड क्यूश्चन

एनबीई रीवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार जल्द ही नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड जारी करेगा,जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकेंगे।नीट पीजी 2024 रीवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार नीट पीजी 2024 प्रश्न पत्र में 200 बहुविकल्पीय और टाइम बाउंड प्रश्न होंगे।प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए 25% अंक काटे जाएंगे।

परीक्षा से दो घंटे पहले तैयार होगा प्रश्न पत्र

अभी दो दिन पहले स्वास्थ्य मंत्रालय और एनबीईएमएस की बैठक हुई थी,जिसमें नीट पीजी परीक्षा पर गृह मंत्रालय की मॉनिटरिंग की बात सामने आ रही थी।इस बैठक में एनबीईएमएस के प्रोफेसर मीनू बाजपेई,वाइस प्रेसिडेंट ने कहा था कि नीट पीजी 2024 परीक्षा से महज दो घंटे पहले प्रश्न पत्र को तैयार किया जाएगा।उन्होंने कहा था कि स्टूडेंट्स को आश्वासन दिलाना चाहता हूं कि परीक्षा में लीक की कोई गुंजाइश नहीं होगी।

एनबीई नोटिस हुई वायरल

एक दिन पहले नीट पीजी का रीवाइज्ड शेड्यूल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें कई तरह की बातों का दावा किया जा रहा था।इसपर एनबीई ने कहा कि उसका कोई सोशल मीडिया हैंड या चैनल नहीं है।उसके सभी नोटिस पर क्यीआर कोड होता है।ऐसे में उम्मीदवार किसी भी सोर्स से आए खबर पर विश्वास न करके एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

More news