रामनगरी में पीएम मोदी के लिए शुरू हुआ प्रार्थना का दौर, इकबाल अंसारी ने मांगी दुआ तो जगतगुरु ने किया स्वस्तिवाचन
रामनगरी में पीएम मोदी के लिए शुरू हुआ प्रार्थना का दौर, इकबाल अंसारी ने मांगी दुआ तो जगतगुरु ने किया स्वस्तिवाचन

03 Jun 2024 |  90





अयोध्या।देश में लोकसभा चुनाव सात फेज में खत्म होने के बाद अब चार जून को मतगणना होगी।चुनावी नतीजे घोषित होने से पहले रामनगरी अयोध्या में सोमवार को गंगा-जमुनी तहजीब की एक शानदार मिसाल पेश की गई।देश में एक बार फिर भाजपा सरकार बने और तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने इसको लेकर अब दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है।एक तरफ बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के लिए अल्लाह से दुआ मांगी तो वहीं दूसरी तरफ तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगत गुरु परमहंस आचार्य ने स्वस्ति वाचन का पाठ कर प्रभु से आशीर्वाद मांगा।

तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने बताया कि लोकसभा का चुनाव घोषित होने में मात्र कुछ ही घंटे बचे हैं।पूरे देश दुनिया की निगाहें इस चुनाव पर टिकी हुई है और आज मुस्लिम समाज के अगुआ बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी के साथ हमने प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार शपथ लेने के लिए भगवान से प्रार्थना की है तो इकबाल अंसारी ने भी अल्लाह से दुआ मांगी है।परम हंस आचार्य ने बताया कि इतना ही नहीं जब तक भाजपा की सरकार बन नहीं जाती तब तक हम लोग इस तरह से दुआ और वेद मंत्रों का पाठ करते रहेंगे,क्योंकि मोदी है तो सब मुमकिन है।मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है अब जल्द ही पीओके भारत में सम्मिलित होने वाला है।राष्ट्र ही सर्वोपरि है इस वजह से प्रधानमंत्री मोदी के लिए हम लोग पूजा पाठ शुरू कर दिए हैं।

बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि आज अयोध्या की धरती से तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य के साथ हमने तीसरी बार देश में भाजपा की सरकार बने और तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री मोदी बने इसको लेकर परमहंस आचार्य ने भगवान से प्रार्थना की है तो हमने अल्लाह से दुआ मांगी है। इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या में सभी धर्म के लोग रहते हैं,सभी जाति संप्रदाय के मंदिर हैं,अयोध्या में देश-विदेश के लोग संतों का आशीर्वाद लेने आते हैं।आज अयोध्या की धरती से देश के प्रधानमंत्री मोदी के लिए हम लोग दुआएं मांग रहे हैं कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करें।इससे देवी-देवता भी खुश होंगे, अयोध्यावासी भी खुश होंगे, साधु संत भी खुश होंगे।

More news