रिपोर्ट-युधिष्ठिर सिंह
बलदीराय सुल्तानपुर।आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में एवं उप जिलाधिकारी बल्दीराय विदुषी सिंह के कुशल नेतृत्व में शनिवार को बल्दीराय थानाध्यक्ष आरबी सुमन, आबकारी निरीक्षक और सभी चौकी इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ ग्राम बरासिन में गोमती नदी के किनारे अवैध कच्ची शराब की भट्ठियों को नष्ट कर लगभग 20 कुंतल लहन और कच्ची शराब बनाने के उपकरण को नष्ट किया गया।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही और आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।किसी अनहोनी घटना से बचने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय होकर दबिश के दौरान मौके पर उपस्थित लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया गया।
थानाध्यक्ष आरबी सुमन ने बताया कि अशांति फैलाने वालों, गलत गतिविधियों व सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पहली नजर रखी जाएगी यदि ऐसी हरकत कोई करता है तो पुलिस प्रशासन उसके साथ शक्ति से निपटते हुए विधिक कार्यवाही करेगा ।
|