सुल्तानपुर।उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक काॅलेज में छात्र की उसके साथी छात्रों ने पिटाई कर दी।छात्र ने भगवान राम की फोटो स्टेटस पर लगाई थी।कॉलेज में बेटे की पिटाई से पूरा परिवार सहमा हुआ है।पीड़ित छात्र के पिता का कहना है कि बेटा दहशत में कॉलेज नहीं जा रहा है।
प्रभु राम की फोटो स्टेटस के रूप में लगाई थी। वो बोल रहे थे कि फोटो हटा दो राम की। बेटा बोला कि जब मैं राम की फोटो लगाया हूं तो क्यों हटाऊं। हिंदू हूं, हम तो राम का फोटो लगाएंगे ही। 11वीं के छात्र अंकुर तिवारी के पिता उदयराज तिवारी ने रविवार को ये बातें कही। कॉलेज में बेटे की पिटाई से पूरा परिवार सहमा हुआ है।बावजूद इसके पुलिस कागजी कोरम पूरा करने तक सीमित है।
जिले के कूरेभार क्षेत्र के तिवारीपुर की ममता तिवारी के मुताबिक उनके बेटे अंकित की ओर से इंस्टाग्राम की आईडी पर हिंदू धर्म का स्टेटस लगाने से नाराज कॉलेज के शाहिद कुरैशी, अयान अहमद ने बाहरी युवक हसनैन उर्फ लंबरदार के साथ मिलकर एमजीएस इंटर कॉलेज परिसर में पीटा था।
30 सितंबर की दोपहर कॉलेज में अनस और सूजल भारती ने उसे दोबारा पीटा। जबरदस्ती माफी मांगने का वीडियो बनाकर इंस्टा आईडी पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद उनको धमकी मिलने लगी।
पिता उदयराज तिवारी ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।उनका आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।चार दिन से अधिक का समय बीत चुका है। लगातार धमकियां मिल रही हैं। अब उनका परिवार सुरक्षित नहीं है। बेटे को कॉलेज भेजना भी खतरे से खाली नहीं है। उनके परिवार की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। फोन पर लगातार धमकी मिलने से अब घर से निकलना दूभर हो गया है।उन्होंने कहा कि किसी तरह से यह मामला निस्तारित हो जाय और उनका परिवार सुरक्षित रहे बस यही मांग पुलिस प्रशासन से है।
बता दें कि दो अक्तूबर को छात्र अंकुर की मां ने कोतवाली नगर में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया,लेकिन इस गंभीर मामले की विवेचना चार अक्तूबर को दरोगा संजय प्रसाद को सौंपी गई।इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि संज्ञेय मामलों में खाकी कितनी संवेदनशील है। छात्र अंकित ने कॉलेज जाना छोड़ दिया। वहीं उसके परिजनों ने भी धमकी मिलने से घर से निकलना बंद कर दिया है।
|