कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में नेपाल के लकी थापा रहे प्रथम
कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में नेपाल के लकी थापा रहे प्रथम

22 Feb 2024 |  238



रिपोर्ट-युध्दिष्ठिर सिंह


बल्दीराय सुल्तानपुर।क्षेत्र में चल रहे विशाल दांता करीम शाह धूनी मेला में तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के प्रथम दिन पहलवानों ने अपने-अपने ताकत की आजमाइश किया।प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह,जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव,दीपू उपाध्याय और हंस राज यादव ने किया।

सर्व प्रथम लकी थापा जिला रूपदही नेपाल और मुन्ना टाइगर राजस्थान के बीच हुआ।लकी थापा ने जीत हासिल की।दूसरा मुकाबला वकार अहमद शहरनपुर मंजीत पंजाब के बीच हुआ वकार ने जीता हासिल की।फाइनल मुकाबला लकी थापा नेपाल और जग्गा पंजाब के बीच हुआ,जिसमें फाइनल मुकाबला लकी थापा ने जीता।ग्राउंड दर्शकों से भरा रहा।आयोजक टीम द्वारा जीते हुए पहलवानों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मेला प्रबंधक राकेश जोशी,सूर्य भान पांडेय,फुरकान अहमद गोरखपुर,
राम शंकर यादव प्रधान विरधौरा, बलराम यादव प्रधान अरवल, विनोद जोशी,जाबेद अंसारी,हरिबरन वर्मा,कदीर बाबा, राजेंद्र प्रसाद जोशी आदि के साथ हजारों दर्शकगण उपस्थित रहे।

More news