आयुष्मान आरोग्य मंदिर अव्यवस्थाओं का शिकार
आयुष्मान आरोग्य मंदिर अव्यवस्थाओं का शिकार

22 Feb 2024 |  179



रिपोर्ट-युध्दिष्ठिर सिंह


बल्दीराय सुलतानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आरोग्य आयुष्मान आरोग्य मंदिर मौजूदा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, जिसके तहत दर्जनों ग्रामीणों को ओपीडी टीकाकरण गर्भवती महिलाओं का देखरेख आसानी से हो पा रहा है,जिसके लिए महिलाओं पुरुषों और बच्चों को ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है और करीब में ही प्राथमिक दवाएं उपचार हो जाता है।इस आयुष्मान आरोग्य मंदिर भवन का निर्माण अभी कुछ वर्षों पहले ही निर्माण हुआ है।मौके पर यह पाया गया कि उपकेन्द्र भखरी वि.ख.बल्दीराय के ग्राम पंचायत ने जल निकासी के लिए पक्की नाली बनाई गई।जल निकासी पानी का कोई टैंक या किसी जल निकासी के स्थान पर नहीं ले जाया गया, बल्कि इसी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के भवन के नींव के पास छोड़ दिया गया,जिससे भवन में सीलन स्थिति बनी हुई है और नालियां पूरी तरह से भरी हुई है,जिससे आने वाले मरीजों और ग्राम वासियों को संक्रमण और भवन क्षतिग्रस्त होने का भय बना हुआ है।इसी परिसर में लगे हुए इंडिया मार्क का हैंड पंप जो वर्षों से खराब है जो सिर्फ बिजली आने पर ही चल सकता है।

सीएचओ आरती दुबे ने बताया कि इस समस्या को उच्च अधिकारियों से अवगत कराया गया है। बता दें कि यह अधिकारियों की घोर लापरवाही का सबब है।अब देखना यह होगा कि इस समस्या के निदान के लिए सक्षम अधिकारियों की नजर कब पड़ती है और कब इसका इस समस्या का हल जनमानस को मिल पाएगा।

More news